आरआरबी ग्रुप डी *{ RRB Group D }* Rejected Application Status कैसे Check करे

Railway Recruitment Cell के द्वारा आयोजित ग्रुप डी भर्ती २०१८ के अंतर्गत उन कैंडिडेट्स के application status release करने की घोषणा की है जिनकी Application किसी कारणवश reject की गयी है। सभी candidates विभिन्न railway zone के अनुसार अपने अपने application के rejection status को check कर सकते है। आप को बता दे कि यह Application rejections status RRB ग्रुप डी की Posts के लिए Apply करने वाले candidates के बारे में है।
Application status kaise check kare


    हालाँकि अभी तक RRC Group D application 2019 के rejections status को released नहीं किया गया है। यह दूसरी बार है जब Board ने RRC CEN 01/2019 application status release को postponed किया है। अब यह उम्मीद जताई जा रही  है कि RRC जल्दी ही RRC CEN 01/2019 application status की Releasing date announce करेगा।

    आरआरबी ग्रुप डी RRB Group D Rejected Application Status कैसे Check करे

    सभी Candidates को advised किया जाता है कि वे लगातार official website पर latest updates को चेक करते रहे। इस से पहले application rejection status का लिंक August 17, 2019 से August 23, 2019 activate किया गया था लेकिन किसी कारणवश link को वापस deactivate कर दिया गया है। अब सभी RRC Group D candidates लगातार check  कर रहे है लेकिन अभी तक आधिकारिक websites पर link activate नहीं किया  गया है।

    आरआरबी ग्रुप डी एप्लीकेशन स्टेटस

    अब यह उम्म्मीद की जा रही है कि आज यानी September 8, 2019 को finally सभी applicants के status की जानकारी website पर upload कर दी जाएगी जहाँ से सभी अभ्यर्थी Accepted or Rejected status देख सकेंगे। इस से पहले यह भी खबर आ रही थी कि Board August 31, 2019 तक इसको जारी कर देगा लेकिन बाद में date postponed कर दी गयी और कहा गया कि September 6, 2019 तक RRC Group D 2018 भर्ती के Application status जारी कर दिए जायेंगे।

    आरआरबी ग्रुप डी

    आप को बता दे कि जिन candidates ने इस भर्ती का form fill करते वक़्त अपना email या mobile number submit किया था उनको SMS और Email के द्वारा inform कर दिया जायेगा। साथ ही जिन candidates की application reject की जाएगी वो दोबारा से इसमें involve हो पाएंगे या नहीं इसकी जानकारी अभी आधिकारिक तौर जारी नहीं की गयी है।

    RRB Group D application status 2019: Websites

    निचे हमने सभी रेलवे जॉन की official websites की list mention की है आप ने जिस railway region से ग्रुप डी post के लिए apply किया है उस website पर visit कर के Application status check कर सकते है।
    RRB Web Portals list   
    RRB Region web Portal
    Ahmedabad http://www.rrbahmedabad.gov.in/
    Ajmer (NWR) http://www.rrbajmer.gov.in/
    Allahabad (NCR) http://www.rrbald.gov.in/
    Bangalore (SWR) http://www.rrbbnc.gov.in/
    Bhopal (WCR) http://www.rrbbpl.nic.in/
    Bhubaneswar (ECOR) http://www.rrbbbs.gov.in/
    Bilaspur (SECR) http://www.rrbbilaspur.gov.in/
    Chandigarh (NR) http://www.rrbcdg.gov.in/
    Chennai (SR) http://www.rrbchennai.gov.in/
    Gorakhpur (NER) http://www.rrbgkp.gov.in/
    Guwahati (NFR) http://www.rrbguwahati.nic.in/
    Kolkata (ER) http://www.rrbkolkata.gov.in/
    Mumbai (CR) http://www.rrbmumbai.gov.in/
    Patna (ECR) http://www.rrbpatna.gov.in/
    Ranchi (SER) http://www.rrbranchi.gov.in/
    Secunderabad (SCR) http://www.rrbsecunderabad.gov.in/

    Rejected or Selected Application Status कैसे Check करे

    इस के लिए आप सब से पहले निचे दिए गए steps को follow करे।
    1. सब से पहले regional website पर visit करे। 
    2. Homepage में News & update section में जाए यहाँ पर आप को application status का लिंक मिल जायेगा। 
    3. PDF file को download कर ले।
    Conclusion : आप को यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले |

    Post a Comment

    1 Comments

    1. Are bhai group d ka from rejected ho gaya laken mujhe pata nahi chala aap logo ke paas koi link hai check karne ka to hame bhej do please bhai log mera what sapp number hai 7004345835

      ReplyDelete

    हम स्पैम टिप्पणियों के प्रति काफी सख्त है इसलिए टिप्पणियों में लिंक ना जोड़े।