Rajasthan Patwari Best Preparation Tips & Tricks Exam 2021 कैसे करे जाने हिन्दी में

Rajasthan Patwari Exam Best Preparation Tips 2021 : RSMSSB ( Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board ) राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड कभी भी राजस्थान में पटवारी भर्ती 2020 की घोषणा कर सकता है, इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है|  इस vacancy को लेकर आधिकारिक तौर पर कभी अधिसूचना (Notification) जारी की जा सकती है इसलिए जो उम्मीदवार इस पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह पोस्ट है | पटवारी भर्ती की तैयारी कैसे करनी है, कौनसे Subject या Topic को कैसे पढ़ना है और कौनसे Topic पढ़ने से कम समय में अच्छा score किया जा सकता है| इस लेख में मैं आप को यही बताने वाला हूँ कि Patwari 2020 परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है और आप इसमें अच्छे नंबर कैसे हासिल कर सकते है | मेरा ये पोस्ट Rajasthan Patwari Exam Best Preparation Tips 2021 उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी में किस तरह से सहायता करेगा, इसके बारे में आप आगे पढ़ेंगे | प्रभावी तरीके से Patwari परीक्षा की Preparation करने के लिए उम्मीदवारों को सब से पहले ये समझना होगा के Patwari Examination Sllybus क्या है और इसमें topic कौन कौन से है साथ ही वो परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते है।
Rajasthan Patwari examination 2019 best preparation tips in hindi

    RSMSSB द्वारा जारी किये गए Patwari परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूरी तरह तैयार करने से उम्मीदवारों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी | उम्मीदवार परीक्षा के Different Sections के According तैयारी करने के लिए हमारे द्वारा दिए जा रहे Tips और Tricks को पढ़ सकते हैं और कुछ General Patwari  Preparation Tips के माध्यम से भी तैयारी कर सकते है। सामान्य Patwari 2021 तैयारी Tips के माध्यम से भी जा सकते हैं। Patwari Exam Best Preparation Tips 2021 पूरा विवरण पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें जैसा कि नीचे लेख में दिया गया है|

    Rajasthan Patwari Examination Best Preparation Tips 2021 तैयारी कैसे करे

    Patwari 2021 परीक्षा में एक ही तरह का पेपर होगा जिसमें विभिन्न विषयों से अलग अलग तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, गणित, हिंदी एवं सामान्य विज्ञान और कंप्यूटर के साधारण ज्ञान पर आधारित होगा। फिलहाल यह परीक्षा 2 तरीके से होने वाली है Prelims और Mains हालांकि दोनों ही परीक्षाओं में Exam Pattern एवं Syllabus समान ही है लेकिन जानकारी के अनुसार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जा सकता है और दो पेपर की जगह सिर्फ एक ही पेपर होगा। सभी कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पेपर के सभी sections में न्यूनतम अंक प्राप्त करें अपने आप को योग्य बनाएं | अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप Patwari Examination Pattern के अनुसार तैयारी कैसे कर सकते हो और प्रत्येक Section में Important Topics कौन-कौन से हैं उनको आप को पढ़ना है इसलिए हम नीचे सभी विषयों को क्रमबद्ध रूप में दे रहे हैं ताकि आपको Patwari Exam Preparation में कहीं भी Problem ना आए।

    General Knowledge सामान्य ज्ञान : यदि आप भविष्य में इस परीक्षा के माध्यम से पटवारी बनते है तो आप के लिए सब से जरुरी होगा की आप को राजस्थान क्षेत्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए जिस से आप को अपने कार्य को समझने में आसानी हो एवं सही ढंग से कार्य किया जा सके | सामान्य ज्ञान में विभिन्न श्रेणियों को शामिल किया गया है | यहाँ सभी candidates को यह सलाह दी जाती है कि वे General Knowledge के विषय को गहराई से समझने की कोसिस करे | यह विषय अच्छे Marks Score करने में बहुत सहायक होगा और Patwari Preparation को और भी अच्छा कर देने वाला होगा |
    • सामान्य ज्ञान : ( राजस्थान का इतिहास, परम्पराएँ एवं विरासत, भारत का संविधान, राजस्थान की राजनितिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्थान का भूगोल एवं दैनिक विज्ञान )
    • गणित : तार्किक एवं आधारभूत संख्यात्मक अभियोग्यता 
    • कंप्यूटर : बेसिक कंप्यूटर नॉलेज 
    • हिंदी : हिंदी व्याकरण
    सामान्य ज्ञान विषय को विभिन्न उप श्रेणियों में भी विभाजन किया गया है जिससे की कैंडिडेट्स इसको और गहराई से समझ सके एवं अध्ययन में भी आसानी हो |

    General Knowledge - सामान्य ज्ञान

    राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, साहित्य, परम्पराएँ एवं विरासत
    • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत 
    • राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताएं
    • राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
    • मुग़ल-राजपूत सम्बन्ध 
    • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
    • महत्वपूर्ण किले स्मारक एवं सरंचनाएँ 
    • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवताएं
    • राजस्थान की प्रमुख चित्रकला शैलियां एवं हस्तशिल्प
    • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां क्षेत्रीय बोलियां 
    • मेले, त्योंहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र एवं आभूषण
    • राजस्थानी संस्कृति परंपरा एवं विरासत
    • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
    • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
    • राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियाँ 
    • 1857 का जन आंदोलन
    • कृषक एवं जनजाति आंदोलन
    • प्रजामण्डल आंदोलन
    • राजस्थान का एकीकरण 
    • राजस्थान का राजनीतिक जागरण एवं विकास - महिलाओं के विशेष संदर्भ में।
    भारत का संविधान, राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
    1. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :- भारत का संविधान, संघीय कार्यपालिका, व्यवस्थापिका एवं न्यायपालिका, मौलिक अधिकार, कर्तव्य, नीति-निर्देशक तत्व| 
    2. राजयपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, जिला प्रशासन, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य महिला आयोग | 
    3. लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र | 
    4. राजस्थान में स्थानीय स्वशासन : ग्रामीण एवं नगरीय विकास, मुख्य विशेषताएं, सरंचना, शक्तियां, समस्याएँ, 73 वां एवं 74 वां संवैधानिक संशोधन विधेयक | 
    5. स्वातंत्र्योत्तर राजस्थान राज-व्यवस्था की प्रमुख प्रवृतियां एवं महत्वपूर्ण पद चिन्ह 

    राजस्थान का भूगोल

    1. स्थिति एवं विस्तार 
    2. मुख्य भौतिक विभाग :- मरुस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश 
    3. अपवाह तंत्र 
    4. जलवायु 
    5. मृदा 
    6. प्राकृतिक वनस्पति 
    7. वन एवं वन्य जीव संरक्षण 
    8. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के मुद्दे 
    9. मरुस्थलीकरण 
    10. कृषि - जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें 
    11. पशुधन 
    12. बहुउद्देशीय परियोजनाएं 
    13. सिंचाई परियोजनाएं 
    14. जल संरक्षण 
    15. परिवहन 
    16. खनिज सम्पदाएँ  
    17. भूमापन, सर्वेक्षण, जरीब व फीता सर्वेक्षण, जरीब के प्रमुख प्रकार व उनकी सर्वेक्षण की विशेषताएं व समस्याएँ ।

    दैनिक विज्ञान

    1. तत्व, यौगिक एवं मिश्रण 
    2. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन : ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएं एवं उत्प्रेरक 
    3. धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख योगिक : सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण योगिक, 
    4. प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम : प्रकाश का वर्ण विक्षेपण, लेंस के प्रकार, दृष्टि दोष तथा उसका निवारण, 
    5. विद्युत : विद्युत धारा, ओम का नियम, विद्युत सेल, फैराडे के विद्युत चुंबकीय-प्रेरण के नियम, विद्युत जनित्र, विद्युत मोटर, 
    6. मानव मस्तिष्क, हार्मोन्स, मानव रोग के कारण एवं निवारण 
    7. जंतु एवं पादपों का आर्थिक महत्व 
    8. बायोमास, ऊर्जा के विभिन्न स्रोत 
    9. पारिस्थितिकी तंत्र 
    10. मानव रोग कारण एवं निवारण 
    11. मनुष्य में पाचन एवं उत्सर्जन संस्थान का प्रारंभिक ज्ञान, ऑक्सीय एवं अनोक्सीय श्वसन, किण्वन, क्रेब्स चक्र ग्लाइकोलिसिस 
    12. आनुवंशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मेंडल के आनुवंशिकता के नियम, डी एन ऐ - आर एन ए की संरचना, गुणसूत्र की संरचना, मनुष्य में लिंग निर्धारण, 
    13. मनुष्य में अंतः स्रावी ग्रंथियों का एवं हार्मोन्स  
    14. विटामिन का प्रकार एवं इनकी कमी से होने वाले रोग 
    15. रक्त का संगठन, रक्त समूह, रक्त का थक्का जमना, ह्रदय की सरंचना एवं कार्य,एंटीजन-एंटीबॉडी 
    16. जैव प्रौद्योगिकी - सामान्य जानकारी पुनर्योजित डीएनए तकनीक, ट्रांसजेनिक पादप व जंतु, जैव पेटेंट कृषि एवं चिकित्सा के क्षेत्र में जैव प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग।

    गणित तार्किक एवं आधारभूत संख्यात्मक अभियोग्यता

    1. आधारभूत संख्यात्मक दक्षता : प्राकृतिक संख्याएँ, परिमेय एवं अपरिमेय संख्याओं का दशमलव प्रसार, वास्तविक संख्याओं पर संक्रियाएं, वास्तविक संख्याओं के लिए घातांक नियम, अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, लाभ एवं हानि, बट्टा, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, समय एवं दूरी, समय एवं चाल, समय एवं कार्य, आंकड़ों का विश्लेषण ( माध्य, माधिका एवं बहुलक, रेखाचित्र दंड-आरेख एवं पाई-चार्ट )
    2. समतल आकृतियों के परिमाप एवं क्षेत्रफल (त्रिभुज एवं चतुर्भुज)
    3. फील्डबुक 
    4. व्रत की परिधि एवं क्षेत्रफल 
    5. न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात 
    6. विशेष कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात (0 डिग्री 30 डिग्री 60 डिग्री 90 डिग्री) 
    7. ऊंचाई एवं दूरी पर आधारित समस्याएं
    8. तार्किक दक्षता :  कथन एवं मान्यताएं, कथन एवं तर्क, कथन एवं निष्कर्ष, कारण एवं कार्य, कारण एवं प्रभाव, गद्यांश से निष्कर्ष निकालना, प्रश्न एवं कथन, 
    9. विश्लेषणात्मक तर्क क्षमता : - व्यवस्थित करना, दिशा बाध आयु संबंधी शंकाएँ | 
    10. मानसिक योग्यता : संख्या श्रेणी, अक्षर श्रेणी, बेमेल छांटना, कूट वाचन संबंधों, आकृतियों एवं उनके विभाजन से जुड़ी समस्याएं, पद एवं अनुक्रम, शब्द-निर्माता।

    Basic Computer Knowledge 

    1. कंप्यूटर की कार्य प्रणाली 
    2. कंप्यूटर संघठन ( Assembling Computer )
    3. Operating System 
    4. वर्ड प्रोसेसिंग 
    5. Spreadsheet package 
    6. Presentation Package 
    7. सुचना तकनिकी एवं समाज

    हिंदी 

    1. संधि और संधि विच्छेद 
    2. सामासिक पदों की रचना एवं समास-विग्रह 
    3. उपसर्ग एवं प्रत्यय 
    4. पर्यायवाची एवं विलोम शब्द 
    5. अनेकार्थक शब्द 
    6. शब्द-युग्म 
    7. शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
    8. वाक्य - शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण 
    9. वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाव वाच्य प्रयोग 
    10. क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ 
    11. वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द 
    12. मुहावरें एवं लोकोक्तियाँ 
    13. अंग्रेजी के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द |

    Patwari Preparation Tips & Tricks 2020 तैयार कैसे करें जाने हिंदी में 

    Normally यदि कोई candidate किसी विषय में expert है लेकिन फिर भी इस परीक्षा को हलके में नहीं लेना है और एक कदम आगे बढ़ाते हुए Next Level Patwari Examination Preparation करनी होगी | चाहे आप सभी विषयों में अच्छा score करने को लेकर निश्चिन्त हों लेकिन कोई doubt ना रहे इसके लिए आप को Preparation प्रभावपूर्ण तरीके से करनी होगी | प्रभावपूर्ण तैयारी के लिए Patwari Preparation Tips & Tricks को पढ़े।
    1. परीक्षा-स्तर के According सब से पहले आप को Preparation Matter को collect करना होगा जो की आप Exam के स्तर के अनुसार ही लाये | 
    2. पटवारी परीक्षा का स्तर सीनियर तक का है और गणित विषय का स्तर secondary तक का है इसलिए बेहतर होगा की गणित विषय के topics को prepare करने के लिए आप 6,7,8,9th और 10th class तक की गणित की पुस्तकों का अच्छे से अध्ययन कर ले |
    3. अगर आप पटवारी भर्ती की तैयारी अच्छे से करना चाहते है तो आप को Study के दौरान Notes तैयार करने होंगे जो की आप को परीक्षा नजदीक आने पर बहुत हेल्प करेंगे और आप नोट्स की सहायता से सभी जरुरी Topics Exams से कुछ समय पहले तक पढ़ सकेंगे| 
    4.  यहाँ सब से महत्वपूर्ण बात आप को बताने जा रहा हूँ की आप को हर subject clear करने के लिए एक separate book के माध्यम से तैयारी करनी होगी जो की बहुत ही प्रभावी होगी | 
    5.  उम्मीदवारों को चाहिए की वे ज्यादा scoring वाले sections को अच्छे से पढ़े और बहुत ही गहनता के साथ अध्यन करे इस से आप और भी बेहतर कर पाएंगे| 
    6. Candidates जो पटवारी की तैयारी कर रहे है उनके लिए सब से जरुरी है कि वो पढ़ाई में हर दिन कम से कम 2-3 घंटे रोजाना दे तभी आप सफल होंगे| 
    7. गत वर्षों में हुए पटवारी परीक्षा के 2 से 3 sample पेपर्स को जरूर solve करे इस से आप को अंदाज़ा हो जाएगा कि परीक्षा में आप किस तरह से समय को संतुलित रख पाएंगे और साथ ही आप की बहुत अच्छी practice भी होगी| 
    8. जिस प्रश्न का उत्तर आप को लगे की ये आप का प्रश्न बिलकुल सही होगा उसको आप  सब से पहले करे इसके बाद ही कठिन प्रश्नो की और बढ़े| इस तरह से आप का काफी समय बच्च जायेगा | 
    9. अपनी हर दिन की पढ़ाई को हमेसा analysis करे साथ ही regular revision भी बहुत जरुरी है | 
    10. एक बात का हमेशा ध्यान रखे, चाहे कोई भी competition exam हो , आप को तैयारी करने के  लिए सब से पहले टाइम टेबल बनाना होगा और अपनी दिनचर्या को संतुलित कर पढ़ायी करने के लिए समय निकलना होगा | 
    11. कभी भी stress के साथ पढ़ाई ना करे क्यों के इस से किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होगा इसीलिए जब भी पढ़ने बैठे बिलकुल free mind होकर पढ़े| 
    Rajasthan Patwari Exam Preparation Best Books
     Topic  Book Name  Price  Buy
     GK  Lucent's Gk  Rs.110  Here
     Hindi Grammar  Lucent  Rs.133  Here

    Conclusion : प्रिय विद्यार्थियों , अगर आप भी Patwari Examination Preparation कर रहे है तो हमारे द्वारा दिए गए Tips & Tricks को जरूर अपनाये साथ ही अगर आप भविष्य में Patwari Examination से related कोई जानकारी लेना चाहते है तो अभी हमारा email newsletter subscribe करे| Rajasthan Patwari Exam Best Preparation Tips 2020 कैसे करे जाने हिन्दी में |

    Post a Comment

    6 Comments

    1. Replies
      1. Nice sir ji agar notes bhi mil jate sir toh maza aa jata

        Delete
    2. Nice preparation tips and blog, if you want to prepare for patwari exams then click here m suggest best online course for partwari.

      Patwari Coaching

      ReplyDelete
    3. मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करना चाहता हु की की अपने इतनी अच्छी patwari exam ki taiyari की जानकारी साझा की है आपके द्वारा लिखी गई सभी जानकारी उत्तम और जानकारी पूर्ण होता हैं आप इसी तरह हमें मार्गदर्शक करते रहें ExamtriX को बहुत - बहुत धन्यवाद ।

      ReplyDelete
    4. Nice website
      For rajasthan competitive exams preparation also can visit rajpreparation.blogspot.com

      ReplyDelete

    हम स्पैम टिप्पणियों के प्रति काफी सख्त है इसलिए टिप्पणियों में लिंक ना जोड़े।