CDService क्या है - Everything you Need to Know Details in Hindi

CDservice क्या है :  CDservice ( Commissary Deposit Services )एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा जेल में बंद कैदी को उसके परिजन रुपए भेज सकते है ताकि कैदी जेल कैंटीन से दैनिक जरूरत का सामान खरीद सके। यह सेवा अभी तक भारत के 4 राज्यों में सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। इसमें जो व्यक्ति (परिजन) जेल में बंदी को रुपए भेजना चाहता है उसे CDService website registration करना होता है उसके बाद पैसे भेज सकते है। 

जानकारी के अभाव में इस सेवा के बारे में अभी पता नहीं है इसलिए इस post में CD Service से तमाम जानकारी हिंदी में शेयर कर रहे हैं ताकि आसानी से समझ में आए एवम इस सेवा का उपयोग किया जा सके।
CDservice kya hai

    What is CDservice क्या है 

    CDservice ( Commissary Deposit Services ) पर रजिस्ट्रेशन (Registration) कर बंदी को रुपए भेज सकते हैं ताकि बंदी जेल कैंटीन से अपने दैनिक जरूरतों का सामान खरीद सके । इसके लिए सरकार द्वारा इस सुविधा को शुरू किया गया है यह फिलहाल 4 राज्यों हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में स्थिति जेलों में CDService संचालित की जा रही है।

    CD Service New Registration कैसे करें

    CDservice पर New Registration करना काफी आसान है इस वेबसाइट पर sign up करने के लिए आप नीचे दिए गए steps को follow कर सकते हैं ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।
    1. सब से पहले official website CDservice पर visit करें।&nbsp
      CDservice home page
    2. New Registration करने के लिए जिस राज्य की जेल में बंदी है वो राज्य चुनें। 
    3. इसके बाद top right corner में menu icon पर click करें।
    4. Visitor Registration पर क्लिक करें। 
      CDservice new registration
    5. Required details fill up करने के बाद Register पर click करें। 
    6. आप का Registration Successfully हो चुका है।

    CDservice Login कैसे करें

    Register करने के बाद login करना भी आसान है। Following steps will help you
    • Official website पर visit करे एवम् homepage में state select करें।
    • इसके बाद login Page Open हो जायेगा।
    • CDservice Login page
    • यहां अपना Registered Mobile number एवम Password Enter करने के बाद captcha code enter करें।
    • Login पर क्लिक करें।

    How to Deposit Money through CDservice

    यदि आप नहीं जानते हैं कि जेल में बंद कैदी को online CDService के द्वारा रुपए कैसे भेजें तो नीचे दिए गए steps को follow करते हुए आसानी से CDService online deposit money कर सकते हैं।
    1. सब से पहले अपने CDService account में login करें। 
    2. इसके home page में select option पर click कर के जेल select करें। 
    3. यहां पर बंदी की profile show हो जाएगी। 
      CDservice payment to prisoners
    4. Payment to prisoner पर click करें। 
    5. इसके बाद Pay Now पर क्लिक करें। 
    6. यहां Required details fill up करें एवम् जितने रुपए आप भेजना चाहते हैं वो भरे एवम् Proceed to Pay पर क्लिक करें।
    7. इसके बाद आप Debit Card, Credit card, Phonepe, Google Pay, Paytm इत्यादि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। 
    8. अपना online payment option चुने और pay कर दें।

    CDService in Punjab

    CDService website पर पंजाब राज्य के बारे में अभी जानकारी mention नहीं की गई हैं। हो सकता है किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से Punjab की जिला जेल या central जेल में बंदी को रुपए भेजने की सुविधा उपलब्ध हो। यदि CDService जैसी सेवा Punjab में उपलब्ध कराई जा रही है तो हम आपको उस सेवा के बारे में यहां जानकारी प्रदान करवा देंगे।

    CDService की सेवाएं राजस्थान में भी उपलब्ध है

    CD service online deposit money सेवाएं राजस्थान की सभी central jail में उपलब्ध है। इस सेवा के माध्यम से राजस्थान की सभी central जेल में बंदी को रुपए भेज सकते है। इसके लिए आप को सिर्फ CD Service Registration करना होता है। 

    CD Service Related FAQs 

    CDservice क्या है ?

    CDService जेल में बंदी को रुपए भेजने की सेवा है जो सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

    जेलबंदी को रुपए कैसे भेज सकते है ?

    Cdservice के द्वारा जेलबंदी को online money deposit कर सकते हैं।

    क्या CDService जेल बंदी को रुपए भेजने का कानूनी माध्यम है ?

    CD Service सेवा सरकार द्वारा चलाई जा रही है इसलिए यह बिल्कुल वैध तरीका है जिसके द्वारा कैदी को रुपए भेज सकते हैं।


    Conclusion : आप को CDService क्या है registration कैसे करें और जेल बंदी को रुपए कैसे भेजें से संबंधित जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले |

    Post a Comment

    1 Comments

    हम स्पैम टिप्पणियों के प्रति काफी सख्त है इसलिए टिप्पणियों में लिंक ना जोड़े।