राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 ( Patwari Recruitment 2019 ) Apply Online | Application Form | Syllabus जानकारी हिंदी में

राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 ( Rajasthan Patwari Recruitment 2019 ) :नमस्कार दोस्तों अगर आप बेरोजगार है और राजस्थान के निवासी है तो आप के लिए ये पोस्ट पढ़ना सब से ज्यादा जरुरी है क्यों कि इस पोस्ट में मैं आप के साथ राजस्थान सरकार द्वारा जल्द ही जारी की जाने वाली पटवारी भर्ती 2019 के बारे में जानकारी शेयर करूंगा तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े | ज्ञात हो कि राजस्थान कांग्रेस सरकार आने के बाद यह पहली भर्ती होगी जिसके बार में बजट 2019 में घोषणा की गयी थी | Rajasthan Patwari Vacancy 2019 notification जल्द ही जारी किया जा  सकता है लेकिन फ़िलहाल Rajasthan Patwari Bharti 2019 से सम्बन्धित कोई आधिकारिक सुचना जारी नहीं की गयी है। लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी फ़िलहाल परीक्षा तिथि तय नहीं की गयी है लेकिन जून या जुलाई 2020 में परीक्षा करवाई जा सकती है।

RSMSSB Patwari Recruitment 2019 Notification Released

Rajasthan Patwari Vacancy 2019 latest news Notification released

Latest Update : राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 - कंप्यूटर शैक्षणिक योग्यता में किया गया है बदलाव
*Update: Rajasthan Patwari Bharti 2019 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यहाँ देखे। online apply करने के लिए application form 20 जनवरी 2020 से शुरू हो जायेंगे है और आवेदन करने की last date 19 फरवरी 2020 है। Prelims Exam June या July 2020 को आयोजित करवाई जा सकती है।  

rajasthan patwari bharti 2019
Rajasthan Patwari Bharti 2019
Rajasthan Patwari Recruitment 2019 के बारे में विभिन्न news websites और अख़बारों में सुचना आती रहती है | लेकिन जो candidates इस भर्ती का इंतजार कर रहे है वे यह पोस्ट जरूर पढ़े | प्राप्त सुचना के अनुसार  पटवारी भर्ती के लिए अगस्त महीने में कभी भी अधिसूचना जारी की जा सकती है इसलिए जो कैंडिडेट्स Patwari Vacancy 2019 का इंतजार कर रहे है और तैयारी कर रहे है उनके लिए ये सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी पाने का |
Patwari Bharti 2019 Latest news in hindi

जो candidates, Rajasthan Patwari भर्ती की preparation कर रहे है उनके लिए हम यहाँ पर सभी जरुरी जानकारियां शामिल कर रहे है जो आप के काम आने वाली है | पटवारी भर्ती राजस्थान 2019 के लिए क्या योग्यताएँ ( Eligibility )निर्धारित की गयी है, तैयारी के लिए Syllabus क्या है, Application Form start कब होंगे | इसके अलावा पटवारी भर्ती 2019 के online form Apply की fee कितनी है| ये सभी जानकारियां आप को इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है |

राजस्थान पटवारी भर्ती 2019

पिछले दिनों आई एक सूचना के अनुसार राजस्थान में पटवारी भर्ती के 4207 वैकेंसी फिलहाल रिक्त पड़ी है इन पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है लेकिन आधिकारिक रूप से पटवारी भर्ती राजस्थान में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। पहले भी पटवारी भर्ती के लिए 1800-2000 पद रिक्त बताए जा रहे थे लेकिन इसमें 1835 नए पद स्वीकृत किए गए हैं जिन पर भर्ती होगी यह पद अलग-अलग जिलों में अलग अलग हैं।
इस भर्ती से जुडी हुयी सभी जानकारिया इस प्रकार है|

पोस्ट नाम पटवारी
रिक्तियों की संख्या 4207
वेतनमान 20,500
शैक्षिक योग्यता Graduation
आयु सीमा 18-40
कार्य स्थान Rajasthan
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा
आवेदन शुल्क Rs.450/
Official Website http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/

राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 - पूरी जानकारी यहाँ पढ़े

बेरोजगार युवाओ के लिए पटवारी भर्ती 2019 बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करनी होगी | सभी candidates जो patwari भर्ती का इंतजार कर रहे थे एवं Preparation भी कर रहे थे उनके लिए पटवारी भर्ती 2019 का latest syllabus जानना बेहद जरुरी है इसलिए हमने Patwari Bharti का अपडेटेड सिलेबस PDF के रूप में भी उपलब्ध करवाया है | अभ्यर्थी सिलेबस को download भी कर सकते है |

आयु सीमा ( Age Criteria )

राजस्थान में आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
श्रेणी  आयु सीमा
सामान्य 18-30
ओबीसी 18-35
SC/ST/PwD 18-40

आवेदन शुल्क 

Rajasthan Patwari Bharti 2019 के लिए Online Application Fee अलग अलग तय की गयी है | सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क Rs.450 है वही आरक्षित वर्ग (OBC) के लिए Application Fee Rs.350 और SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क Rs.250 है |
श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य Rs.450/
ओबीसी Rs.350/
SC/ST/PwD Rs.250/

Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियाँ

राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 से जुडी हुयी सभी महत्वपूर्ण तिथियां आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद यहाँ mention कर दी जाएगी | प्राप्त जानकारी के अनुसार August 2019 महीने में पटवारी भर्ती का Notification official website पर जारी कर दिया जायेगा |

Application Process Date
Open 20/01/2020
Close 19/02/2020
Fee Submission 19/02/2020

RSMSSB Patwari Vacancy 2019- District Wise Posts 

आधिकारिक सुचना मिलने के बाद पटवारी भर्ती के सभी पद जिला वाइज यहाँ पर मेंशन कर दिए जायेंगे |
District Posts
Ajmer 246
Alwar 193
Baran 88
Barmer 167
Bhilwara 200
Bharatpur 131
Bikaner 126
Bundi 98
Chhitorgarh 131
Churu 127
Dausa 130
Dhaulpur 73
Hanumangarh 75
Jaipur 254
Jaisalmer 60
Jalor 142
Jhunjhunu 99
Jhalawad 141
Jodhpur 167
Kota 101
Karauli 105
Nagour 192
Pali 125
Rajsamand 73
Sikar 118
Shri Ganganagar 155
Sawai Madhopur 108
Sirohi 10
Tonk 165
Udaipur 93
Banswara 147
Dungarpur 120
Pratapgarh 51

राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 - शैक्षिक योग्यता

इस वैकेंसी के लिए राजस्थान या केंद्र के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए इसके साथ ही हिंदी भाषा का व्यवहारिक ज्ञान भी होना चाहिए। इस भर्ती में अपना सिलेक्शन सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान से संबंधित सभी जानकारियां  जैसे इतिहास, भूगोल, संस्कृति इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए। इन सभी विषयों का स्तर स्नातक तक का होगा।

इसके अलावा computer का भी ज्ञान होना जरुरी है एवं RSCIT का Diploma होना अनिवार्य है इसके समकक्ष कोई अन्य computer diploma भी मान्य किया जायेगा।

Rajasthan Patwari Exam 2019 Syllabus

यहाँ पर मैं आप के साथ पटवारी भर्ती सिलेबस 2019 का latest version शेयर कर रह हूँ जिसमे सभी topics के बारे में विस्तार से बताया गया है |


निचे मैं पटवारी भर्ती 2019 सिलेबस (Rajasthan Patwari Syllabus 2019 pdf Download )फाइल डाउनलोड करने का लिंक भी मेंशन कर रहा हु जहाँ से आप इसको download कर के सेव कर सकते है
https://drive.google.com/file/d/1V-VoJjC8lv47tkosrkrx5xM5FkpajT-e/view?usp=sharing

Rajasthan Patwari Bharti 2019 Exam Pattern

राजस्थान पटवारी भर्ती २०१९ का परीक्षा पैटर्न बहुत सामान्य स्तर का होगा क्यों कि इसमें १२ वीं लेवल तक के ही प्रश्न पूछे जाते है जो की सामान्य हिंदी और गणित विषय के तैयारी में अधिक महत्वपूर्ण है |

भाग
विषय 
परीक्षा स्तर
अंक भार
समय
I
सामान्य ज्ञान
10+2
100
3 घंटे
II
सामान्य हिंदी
10+2
50
III
गणित/रीजनिंग
10th
100
IV
कंप्यूटर
RS-CIT Level
50
कुल


300
Exam Pattern Update
दोस्तों अभी अभी जारी हुयी न्यूज़ की माने तो राजस्थान में होने वाली पटवारी भर्ती 2019 के एग्जाम पैटर्न बहुत बड़ा बदलाव हो सकता है | आप की जानकारी  के लिए बता दूँ कि जब 2015 में पटवारी की परीक्षा हुयी थी उसमे 2 तरह के बदलाव किये गए थे
  • Prelims 
  • Main Examination 
लेकिन अब यह तरीका बदल सकता है, हाल ही में एक अख़बार ने इस बारे में पुष्टि की है कि राजस्थान में होने वाली पटवारी भर्ती में अब 2 पेपर नहीं होंगे बल्कि एक ही पेपर होगा जिस से की अभर्थियों का समय बचे एवं selection process को आसान बनाया जा सकते है | विस्तृत जानकारी के लिए आप अख़बार की cutting देख सकते है जो की मैंने निचे mention की है |
rajasthan patwari bharti exam pattern update

How to Apply for Rajasthan Patwari Vacancy 2019 - कैसे करे

  • राजस्थान पटवारी भर्ती में आवेदन करने के लिए सब से पहले ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करे| 
  • SSO ID से Login करे | 
  • यहाँ आप पटवारी भर्ती फॉर्म भरे | 
  • नेट बैंकिंग से ऑनलाइन पेमेंट करे |

Rajasthan Patwari Bharti 2019 - Important Instruction

  • तय तिथि में ही ऑनलाइन आवेदन करे अन्यथा आप पटवारी भर्ती से वंचित रह सकते है| 
  • Application form ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे | 
  • Syllabus के अनुसार ही तैयारी करे | 
  • सतत प्रयास से सफलता सुनिश्चित है, नियमित अधध्यन करे |

Rajasthan Patwari Bharti 2019 अधिसूचना (Notification)

पटवारी भर्ती 2019 की अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है इसके लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा, जो हम यहां पर मेंशन कर देंगे | सूत्रों के अनुसार इस भर्ती की विज्ञप्ति अगस्त महीने में ही जारी की जाएगी, इस लिए इस पेज को बूकमार्क कर ले |
about rajasthan patwari recruitment 2019

Conclusion : आप को Rajasthan Patwari Vacancy 2019 की यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले | राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 ( Rajasthan Patwari Recruitment 2019 )से जुडी सभी जानकारियां हम शेयर करते रहेंगे इसलिए इस पेज को बुकमार्क कर ले | 

Post a Comment

0 Comments