RRB NTPC Admit Card 2019 Download कैसे करे

RRB NTPC Admit Card Download कैसे करे: RRB (Railway Recruitment Board) जल्दी ही Non-Technical Popular Categories (NTPC) भर्ती 2019 के admit card जारी कर सकता है। Candidates जो इस भर्ती परीक्षा में appear होना चाहते है वे RRB की official website www.rrbcdg.gov.in से Admit Card Download कर सकते है । इसके लिए website पर candidates को RRB NTPC Admit Card 2019 लिंक मिल जाएगा जहाँ से वे अपना Admit Card download कर के देख सकते है एवं print out भी निकाल सकते है।

Update : अभी तक RRB NTPC Admit card जारी नहीं किये गए है लेकिन आधिकारिक जानकारी के अनुसार सितम्बर महीने के अंत तक इसको लेकर सुचना जारी कर दी जाएगी। आधिकारिक sources के according अभी प्रक्रिया चल रही है और रेलवे भर्ती बोर्ड जल्दी ही RRB NTPC Admit card 2019 release कर देगा।

Latest Update * - हाल ही में आयी एक जानकारी के अनुसार RRB NTPC Admit card अक्टूबर महीने में जारी नहीं किये जायेंगे इसका कारण यह बताया गया है की Applications forms की संख्या ज्यादा होने के कारन रेलवे बोर्ड को Admit Card जारी करने में देरी हो रही है।
RRB NTPC Admit Card 2019 Download

    RRB NTPC Admit Card/Permission Letter/Hall Ticket Download

    Railway Recruitment Board की इस भर्ती में  35,277 posts है, जिनमें अलग अलग categories है।  junior clerks, accounts clerk short typist, junior time-keeper, trainee clerk, ticket clerk, traffic assistant, goods guards, जैसे पद Non-Technical Popular Categories (NTPC) में आते है ।

    RRB NTPC Admit Card 2019: Download कैसे करे ।

    1. सब से पहले RRB की official website www.rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।
    2. RRB NTPC admit card link के page पर क्लिक करे।
    3. यहाँ अपनी details add करे registration ID, date of birth आदि, इसके बाद enter कर दे।
    4. अब आप का admit card screen पर display हो जाएगा।
    5. अब इस admit card को download कर ले एवम प्रिंट निकाल के रख लें ।

    RRB NTPC Websites List

    RRB Web Portals list   
    RRB Region web Portal
    Ahmedabad http://www.rrbahmedabad.gov.in/
    Ajmer (NWR) http://www.rrbajmer.gov.in/
    Allahabad (NCR) http://www.rrbald.gov.in/
    Bangalore (SWR) http://www.rrbbnc.gov.in/
    Bhopal (WCR) http://www.rrbbpl.nic.in/
    Bhubaneswar (ECOR) http://www.rrbbbs.gov.in/
    Bilaspur (SECR) http://www.rrbbilaspur.gov.in/
    Chandigarh (NR) http://www.rrbcdg.gov.in/
    Chennai (SR) http://www.rrbchennai.gov.in/
    Gorakhpur (NER) http://www.rrbgkp.gov.in/
    Guwahati (NFR) http://www.rrbguwahati.nic.in/
    Kolkata (ER) http://www.rrbkolkata.gov.in/
    Mumbai (CR) http://www.rrbmumbai.gov.in/
    Patna (ECR) http://www.rrbpatna.gov.in/
    Ranchi (SER) http://www.rrbranchi.gov.in/
    Secunderabad (SCR) http://www.rrbsecunderabad.gov.in/

    RRB NTPC CBT 1, CBT 2 Exam Pattern

    इस परीक्षा में कुल २ पेपर होने वाले है जो की CBT यानी computer based test होगा जो की इस परीक्षा का selection process है | जो Candidates CBT 1 को clear कर लेंगे वो CBT 2 के लिए eligible होंगे और जो candidates CBT 1 PAPER को ही क्लियर नहीं कर पाएंगे वो आगे की प्रोसेस कम भाग नहीं ले सकेंगे और परीक्षा से बाहर हो जायेंगे | RRB NTPC परीक्षा के इन दोनों पेपर्स में कुल 90 minutes दिए जायेंगे पेपर को हल करने के लिए, इसलिए टेस्ट की ऑनलाइन तैयारी भी करते रहे |

    Note : इस परीक्षा में negative मार्किंग भी होगी और आप के द्वारा सबमिट किये गए गलत उत्तर के नंबर काटे जायेंगे इसलिए परीक्षा में सवालों को हल करते वक़्त सावधानी रखें |

    CBT Paper 2 भी क्लियर हो जाने के बाद सभी candidates के लिए एक skill test भी होगा | यहाँ आप को बता दें की CBT 1 examination 100 marks का होगा जिसमे 40 marks General Awareness के 30 Mathematics और 30 General Intelligence और Reasoning के होने वाले है |

    इसके अलावा CBT2 exam कुल 120 नंबर का होगा जिसमे 50 नंबर General Awareness के, 35 नंबर गणित के और 35 नंबर General Intelligence और Reasoning के होंगे | इस लिए सभी कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है की वे mines marking को ध्यान में रखते हुए पेपर को हल करे |

    Conclusion : यदि आप को RRB NTPC Admit Card Download करने या online देखने में कही कोई technical problems आती है तो आप comment के माध्यम से हमे पूछ सकते है। हम यहाँ पर RRB NTPC Admit Card Download करने से सम्बन्धित updates देते रहेंगे। 

    Post a Comment

    0 Comments