UGC NTA NET क्या है - पूरी जानकारी हिंदी में ।

यूजीसी  NTA NET को प्रारंभ में यूजीसी के द्वारा संचालित किया जाता था लेकिन अब नेट की परीक्षा का आयोजन NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जाता है NET यानी (National Eligibility Test) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा । हालाँकि इस परीक्षा का आयोजन NTA करवाता है लेकिन certificate और अन्य कार्य UGC के द्वारा ही सम्पन्न किये जाते है। UGC ( University Grants Commission ) का गठन 1956 में तत्कालीन भारत सरकार द्वारा किया गया। इसका मुख्य कार्य है देशभर में संचालित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को मान्यता प्रदान करना एवं इनके लिए धनराशि का वितरण करने के साथ ही प्ररबंधन का कार्य भी यूजीसी द्वारा ही किया  एँ आहै। वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षाओं का आयोजन NTA के द्वारा ही किया जाता है जिसमें नेट परीक्षा भी शामिल है। इस पोस्ट में मैं आपको नेट परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं

UGC NTA NET kya hai hindi me jankari


    NTA NET परीक्षा क्या है

    नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन 2018 दिसंबर के बाद से NTA के द्वारा किया जाता है । इस परीक्षा में पोस्ट ग्रैजुएट विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा में न्यूनतम मानकों को पास करने के बाद विद्यार्थी विश्वविद्यालय स्तर पर पीएचडी, एम फिल, कॉलेज लेक्चरर, जूनियर रिसर्च फैलोशिप इत्यादि के लिए पात्र माना जाता है

    NTA NET Age Limitations

    नेट परीक्षा के लिए 2 तरह के आयु के मापदंड निर्धारित किये है जो कि इस प्रकार है :

    Age Criteria for Net 

    सिर्फ नेट परीक्षा पास करने एवं नेट करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है आप किसी भी समय नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है एवं भाग ले सकते है |

    Age Criteria For JRF

    JRF ( Junior Research Fellowship ) के लिए न्यूनम आयु मापदंड तय किये गए है JRF के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 तय की गयी है |

    Educational Qualifications

    नेट परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पोस्ट ग्रेजुएट होना 55 % अंको के साथ होना जरुरी है | इसमें भी श्रेणी के अनुसार अंको के प्रतिशत निर्धारित किये गए है |
    1. सामान्य श्रेणी ( General Category ) के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंक होना अनिवार्य है | 
    2. आरक्षित श्रेणी जैसे कि OBC ( Non-Creamy Layer ), SC/ST/PwD के लिए न्यूनतम 50% अंक होना जरुरी है | 
    3. जो विद्यार्थी अभी पोस्ट ग्रेजुएशन के 2nd year में है वो भी इस परीक्षा में भाग ले सकते है |

    NTA NET परीक्षा की जानकारी ( अधिसूचना )

    यह परीक्षा एक वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है जून और दिसंबर | सामान्यतः जून महीने में होने वाली नेट परीक्षा की अधिसूचना वर्ष के शुरुआती महीने जनवरी, फरवरी या मार्च में जारी  कर दी जाती है जबकि दिसंबर में होने वाली परीक्षा की अधिसूचना सितंबर महीने में जारी की जाती है |

    UGC NET परीक्षा पैटर्न

    1. नेट परीक्षा में कुल 2 पेपर होते है | 
    2. पेपर 1 में प्रश्नो की संख्या 50 होती है एवं अंक 100 होते है इसको हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है | 
    3. पेपर 2 में प्रश्नो की संख्या 100 होती है अंक 200 एवं हल करने का समय 2 घंटे | 
    4. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है |

    Paper -1

    पहले पेपर में तर्क क्षमता, समझ, विचलित सोच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है |

    Paper -2

    दूसरा पेपर आप के विषय पर आधारित होता है और इसके लिए NTA के माध्यम से Syllabus जारी किया हुआ है जिसको आप website पर विजिट कर download कर सकते है |

    NET - College Lecturer

    नेट परीक्षा के लिए न्यूनतम cut off जारी की जाती है यदि आप उसमे सफल हो जाते है तो आप विश्व विद्यालय या कॉलेज में लेक्चरर पद के लिए eligible हो जाते है |

    Junior Research Fellowship 

    JFG के लिए NET Result के समय अलग से cut off लिस्ट जारी की जाती है अगर आप इस list में आ जाते है तो आप research programs में भाग ले सकते है एवं इसके लिए UGC के द्वारा छात्रवृति भी प्रदान की जाती है |

    Conclusion: इस पोस्ट में नेट परीक्षा के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी गयी है पोस्ट के बारे में आप के कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताये |

    Post a Comment

    1 Comments

    1. UGC NET is a professional exam, and this exam is also known as NTA-UGC-NET.

      This test is conducted by a national testing agency, UGC NET exam held twice in a year on behalf of the University grants commission that is UGC.

      This test is conducted to test the eligibility at the national-level for Assistant Professor Post or JRF (Junior Research fellowship) in the top Indian universities or colleges.

      The UGC NET exam consists of two papers, Paper I and Paper II, and both papers have the objective type questions or multiple choice questions that the questions have four options with one correct answer.
      UGC NET
      There must be questions that come to the mind of the candidates who are going to appear in UGC NET exam. In the following, there is important information regarding this exam.

      ReplyDelete

    हम स्पैम टिप्पणियों के प्रति काफी सख्त है इसलिए टिप्पणियों में लिंक ना जोड़े।