UGC NTA NET Preparation Tips in Hindi - ऐसे करे NTA नेट की तैयारी Full Guide

UGC NTA NET Preparation: अगर आप भी UGC NTA NET की तैयारी कर रहे हैं या करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताऊंगा जिनको अपना कर आप NTA नेट 2019 की तैयारी कर सकेंगे और Exam फाइट कर सकेंगे इसके लिए मैंने कुछ खास टिप्स के बारे में बताने की कोशिश की है जिनको आप जरूर Follow करें | यह परीक्षा 1 साल में दो बार UGC NTA के द्वारा आयोजित की जाती है और इसमें सफलता प्राप्त करने के बाद में आप सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो चलिए विस्तार से मैं आपको NTA NET 2019 की Preparation Tips के बारे में बताता हू।
UGC NTA NET Preparation Tips in Hindi

    NTA NET Examination 18 से 22 दिसंबर यूजीसी नेट परीक्षा 2018 का आयोजन लगभग देश के प्रमुख शहरों में किया जाएगा यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी जिसकी पहली सिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:30 से 6:00 बजे तक होगी इस परीक्षा का आयोजन इस बार NTA ( National Testing Agency ) करवा रही है जिस में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप पर की जाएगी | उम्मीदवार NTA 2018 की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in Admit Card Download कर सकते हैं ध्यान रहे कि दिसंबर 2018 और बाद से जितने भी NET के Exams होंगे वे सभी ऑनलाइन ही होंगे | इस पोस्ट में आप जानेंगे की इसकी फीस कितनी है और किस तरह से होगा और इसके अलावा इसमें कौन-कौन सी चीजें हैं जो आपको करनी है इस बारे में विस्तार से बताऊंगा।

    Must See Paper Pattern NTA NET 2019

    साल 2018 में UGC NTA NET Examination का परीक्षा Pattern बदल दिया गया है | पहले इस परीक्षा में कुल 3 paper होते थे वही अब सिर्फ दो पेपर होंगे और दोनों पेपर करने अनिवार्य है | पहले पेपर में उम्मीदवारों के लिए सामान्य और दूसरी पेपर में उम्मीदवार द्वारा चुने हुए विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे | नेट परीक्षा में पहला पेपर 100 नंबर का होगा जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे | इस पेपर के सभी सवाल करने की जरूरत होगी क्योंकि कई बार ऐसा होता कि विद्यार्थियों को क्लियर नहीं होता है वह आसानी से कर लेते हैं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत इसी पेपर में है । इस परीक्षा में दूसरा पेपर विषय से संबंधित होता है जिसमें आप को सेलेक्ट किए हुए विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे अगर दोनों पेपर्स को कंपेयर किया जाए तो पहला पेपर दूसरे पेपर की तुलना में काफी कठिन होता है इसलिए जब भी आप इस परीक्षा की तैयारी करें तो आप इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि आपको पहला पेपर है वह अच्छे से पढ़ना होगा और दूसरे पेपर को भी ठीक-ठाक पढ़ना होगा लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है वह है पहला पेपर। इस तरह से आप सबसे पहले यूजीसी नेट 2019 का परीक्षा पैटर्न देखें और पेपर पेटर्न देखें इसके बाद ही तैयारी की शुरुआत करें।

    Focus on First Paper of NTA NET 2019 Exam

    अक्षर देखा जाता है कि जितने भी छात्र  इस परीक्षा को लेकर तैयारी करते हैं और पहले पेपर को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं और ज्यादातर विद्यार्थियों का मानना है कि पहला पेपर है वह बहुत ही कठिन होता है इसलिए सबसे पहले आपको ध्यान देने की जरूरत है कि सबसे पहले First Paper को पूरी तरह से Prepare करें उसके बाद ही Second Paper को Prepare करने के तैयारी करें। इसलिए सभी विद्यार्थियों को फर्स्ट पेपर को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है और इसमें आप अपना एक टाइम टेबल बनाएं और Topic by Topic Marking करते चलें और जो टॉपिक आपने पढ़ लिया है उसको फिर से Repeat करते रहें और इसका एकमात्र Solution है कि आप Time Table बनाएं और उसके अनुसार अपने पढ़ने के टाइम को थोड़ा Increase करें इससे आपके Preparation  अच्छी हो सकती है | आप तर्क शक्ति सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों की भी प्रैक्टिस करें इससे आपको फर्स्ट पेपर है वह थोड़ा जल्दी समय में हो जाएगा और आपको अन्य जो कठिन सवाल होते हैं उनके बारे में सोचने के लिए समय भी मिल जाएगा।

    Systematic Study

    चाहे आप जैसे भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हो उसके लिए आपको सबसे पहले जरूरत पड़ती है कि आप एक पूरा सिस्टम बनाएं और उसके अनुसार है तैयारी को अंजाम दें कई बार क्या होता है कि विद्यार्थी फॉर्म का इंतजार कर रहे थे कर रहे होते हैं और फॉर्म भरने के बाद में बहुत तैयारी के बारे में सोचते रहते हैं सोचते रहते हैं इस तरह से वह तैयारी नहीं कर पाते हैं इसलिए आप आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप सबसे पहले पूरी प्लानिंग करें आपको पढ़ाई कितनी देर करनी है और बाकी समय में आपको क्या करना है इस तरह से एक टाइम टेबल बना ले और उसके अनुसार सिस्टमैटिक स्टडी करें इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है और आपका टाइम भी बचेगा साथ ही आप समय का सदुपयोग भेज कर पाएंगे और पढ़ाई को ज्यादा समय दे पाएंगे।

    Take a Look at Back Year Papers

    यूजीसी एंड 10 ईयर 2019 की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले एक काम करना होगा और वह है यह कि आप पीछे क्या 2 या 3 साल में जितने भी नेट के पेपर हुए हैं उनको आप एक बार जरूर देखे और यह है अन्वेषण करेंगे पेपर के पैटर्न में कितना बदलाव हुआ है और प्रसन्न कहां से पूछे जा रहे हैं और प्रश्नों को पूछे जाने का एक एक कौन सा क्राइटेरिया है जिसमें से पीछे के दो-तीन सालों के प्रश्न पत्रों में प्रश्न पूछे जा रहे हैं इसे आप को काफी फायदा हो सकता है क्योंकि इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपको किस टॉपिक के बारे में ध्यान से पढ़ने की जरूरत है और आप अच्छे से अंदाजा लगा पाएंगे कि किस तरह के सवाल आते हैं और आप को उनके जवाब किस तरह से देने हैं इस तरह से आप एक सिस्टम के तहत पूरी पढ़ाई कर पाएंगे और कम समय के अंदर यूजीसी नेट 2019 परीक्षा की तैयारी आराम से कर सकेंगे।

    Give time to Online Study & Mock Test

    अगर आपने 2019 से पहले कोई भी नेट का एग्जाम दिया है तो वह ऑफलाइन ही हुआ है लेकिन इस बार परीक्षा में बदलाव कर दिया गया है और यह बदलाव दिसंबर 2018 में नेट का जो पेपर होगा वह से शुरू हो रहा है और यह पेपर ऑनलाइन होगा इसलिए इसके बाद में आगे जो भी पसंद है वह सभी ऑनलाइन ही करवाए जाएंगे यहां पर आपको ध्यान देने की सबसे ज्यादा जरूरत है कि ऑनलाइन आपको जो भी फुर्सत मिलते हैं वहां पर आप पेपर सॉल्व करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप की प्रेक्टिस भी अच्छे हो जाएगी ऑनलाइन पेपर सॉल्व करने के लिए कई वर्ष भी आपके लिए मददगार साबित होंगे किताबों के साथ वीडियो चैनल्स के पढ़ाई और भी दिलचस्प जा सकते हैं इस तरह से आप ऑनलाइन तैयारी करते हुए पूरा खबर कर सकते हैं।

    Post a Comment

    0 Comments