NTA UGC NET Answer Key December 2018 प्रश्नों को Challange करने की पूरी प्रक्रिया जाने हिंदी में

NTA UGC NET Answer Key : नमस्कार दोस्तों, UGC NET परीक्षा दिसंबर 2018 में हुई है जिसकी उत्तर कुँजी आधिकारिक website ntanet.nic.in पर जारी कर दी गयी है। सभी उम्मीदवार 1 जनवरी से पहले answer key के माध्यम से प्रश्नों को चुनौती दे सकते है इसके बाद कोई चुनौती स्वीकार नहीं कि जाएगी। Answer Key के through प्रश्नों को चुनौती देने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप को इस पोस्ट में मिलेगी, इसलिये इस Post को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।
NTA UGC NET Answer Key December 2018

UGC NTA NET Answer Key 2018

जैसा कि मैंने बताया है NTA अर्थात National Testing Agency ने answer key जारी कर दी है जो कि UGC National Eligibility Test (NET) examinations जो शनिवार December29,2018 को सम्पन्न हुई है। सभी candidates जो इस परीक्षा में appeared हुए थे वे अब official वेबसाइट ntanet.nic.in पर visit कर उत्तर कुँजी देख सकते है।

सभी NET उम्मीदवार Answer key को official website के माध्यम से challenge कर सकते है| अगर आप ने दिसंबर 2018 NET परीक्षा दी है तो आप जनवरी 1,2019 शाम 5 बजे तक अप्पतियाँ दर्ज करवा सकते है इसके अलावा अगर आप प्रश्न देखना चाहते है या उत्तर देखना चाहते है तो भी समय यही होगा इसके बाद किसी भी तरह की आपतिया स्वीकार नहीं की जाएँगी |
Read Also: UGC NTA NET Preparation Tips in Hindi - ऐसे करे NTA नेट की तैयारी
इसके अलावा सब से जरुरी जानकारी यह है की अगर आप किसी भी  प्रश्न को challenge कर रहे है तो आप को प्रत्येक प्रश्न के लिए रूपये 1000 का भुगतान करना होगा और ये भुगतान Online ही करना होगा | अगर आप का challenge सही पाया जाता है तो आप को रूपये 1000 refund कर दिए जायेंगे | जयादा जानकारी के लिए official website पर visit करे |

About NET Exam December 2018

इस साल  दिसंबर में हुयी नेट परीक्षा में लगभग 9 लाख उम्मीदवारों ने registration किया था और ये परीक्षा online हुयी जिसके 2 चरण थे | पहले चरण में, जो की 18 दिसंबर को हुआ, इसमें लगभग 65.5% candidates उपस्थित हुए और second चरण में कुल उम्मीदवारों के 73% उपस्थित हुए | 

इसके अलावा सब से खास बात यह है की National Testing Agency ने पहली बार ये परीक्षा करवाई है और पूरी प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न हुयी है |

Post a Comment

0 Comments