RPSC One Time Registration Process क्या है Details in Hindi

RPSC One Time Registration Process | How to register individually on Rajasthan Public Service Commission's official website| RPSC started sign up feature for candidates who willingly to participate in Exams organized by the Commission.

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए जल्दी ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑफिशियल वेबसाइट पर लांच होने वाली है। आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थियों को बार-बार आरपीएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाले भर्ती परीक्षाओं के लिए अपने डाक्यूमेंट्स सबमिट नहीं करने होंगे एक बार अभ्यर्थी के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात जब कोई भी भर्ती आयोजित की जाएगी तो सिर्फ आवेदन शुल्क जमा करना होगा इसके साथ ही अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का अवसर भी उपलब्ध होगा इसके साथ ही अन्य कई सुविधाएं RPSC One Time Registration के माध्यम से मिलने वाली है। one time Registration कैसे करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

RPSC ONE TIME REGISTRATION

    RPSC One Time Registration Process क्या है ?

    आरपीएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को sign up करने की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके बाद सभी अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र यथा अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ग्रेजुएशन अंक तालिका एवं पहचान पत्र इत्यादि के प्रतिलिपि वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे एवं भविष्य में आरपीएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाली किसी भी भर्ती परीक्षा में पात्र होने पर आवेदन करने के लिए दोबारा अपने प्रमाण पत्र सबमिट नहीं करने होंगे।

    अभ्यर्थी द्वारा आरपीएससी पर एक बार और रजिस्ट्रेशन करने के बाद जो डाक्यूमेंट्स अपलोड करेंगे उसी के आधार पर आरपीएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाले भर्ती परीक्षा उपयोग में ले सकेंगे यह प्रक्रिया अपनाने के बाद अभ्यर्थियों को सिर्फ आवेदन शुल्क ही जमा करना होगा।

    How to do RPSC One Time Registration कैसे करें 

    आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी सरल है यह SSO Registration की तरह है जिसमें आपको मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के द्वारा sign up करने का option दिया जाएगा। नीचे दिए जा रहे Steps को Follw करते हुए आप आसानी से राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
    RPSC official website

    1. सब से पहले RPSC की official website पर visit करें।
    2. Home Page में menu icon पर क्लिक करें।
    3. Sign up option पर क्लिक।
    4. अब एक form pop-up होगा जिसमें आप को required details सही दर्ज करनी है।
    5. इसके बाद captcha code fill up करें और sign up option पर क्लिक करें।
    6. आप के mobile number पर OTP आयेगा वह दर्ज करें।
    7. आप का Registration Successfully हो चुका है।
    8. इसके बाद candidate को यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जाएगा जो आवेदन करते समय उपयोगी होगा।

    One Time Registration benefits for Students

    • अभ्यर्थियों को बार-बार नई भर्ती के लिए form नहीं भरने पड़ेंगे।
    • राजस्थान लोक सेवा आयोग के यूनिक नंबर द्वारा भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
    • आयोग के लिए यह फायदा होगा कि उनको बार-बार अभ्यर्थियों के आवेदन में दी गई जानकारी चेक नहीं करनी पड़ेगी।
    • अभ्यर्थियों को सिर्फ आवेदन फीस जमा करानी होगी इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
    • यदि अभ्यर्थियों के द्वारा फॉर्म में कोई त्रुटि की जाती है तो वह भी सुधारी जा सकेगी।
    • अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी सुविधाजनक होगी।

    आयोग के लिए सरकार के दिशा निर्देश

    • सरकार के दिशा निर्देशानुसार आयोग को निश्चित तिथि में अभ्यर्थनाओ का परीक्षण करना होगा।
    • यदि कोई तकनीकी आपत्ति आती है तो उसका निस्तारण भी जल्द से जल्द करना होगा।
    • आयोग को 30 सितंबर तक भर्ती कैलेंडर जारी करना होगा।
    • आयोग को भर्ती पदों का ब्यौरा, परीक्षा चरण, समय अवधि इत्यादि से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
    Conclusion : आप को यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले |

    Post a Comment

    0 Comments