बीएससी के बाद ये हैं 10 सब से बेहतरीन विकल्प लाखों में होगी कमाई

नमस्कार दोस्तों,  आज ये पोस्ट students के लिए है जिन्होंने अभी अभी बीएससी किया है और अब सोच रहे है की आगे क्या करना है। ज्यादातर students जो graduation science stream से करते है उनके लिए career के कई बेहतरीन विकल्प मौजूद होते है लेकिन जानकारी के अभाव में वही traditional courses करते रहते है। इस article में आप जानेंगे की बीएससी करने के बाद सबसे अच्छा विकल्प कौनसा है और किस क्षेत्र में अवसरों की भरमार है साथ ही कौन सा कोर्स करें इत्यादि की महत्वपूर्ण जानकारियां। आप चाहे तो सरकारी क्षेत्र में कोसिस कर सकते है लेकिन जैस की मैंने बताया है यदि आप कुछ हट के और अलग करना चाहतेहै तो आप के लिए बीएससी के बाद करियर के बेहतरीन विकल्प मौजूद है तो चलिए जानते है इन अवसरों के बारे में।
ten best career options after B.sc

बीएससी के बाद ये हैं 10 सब से बेहतरीन विकल्प

सभी students जिन्होंने इस साल विज्ञान या गणित विषय में ग्रेजुएशन किया है उनके लिए निम्नलिखित करियर options काफी लाभदायक सिद्ध हो सकते है।

1. डाटा बिजनेस एनालिटिक्स 

आज के तकनिकी युग में इसकी मांग काफी ज्यादा है जिसकी वजह से ये एक बेहतरीन career option के रूप में उभर के सामने आता है। जिन students ने हाल ही में बीएससी किया है वे इस कक्षेत्र में बेहतरीन करियर बनाने के साथ ही साथ लाखो रूपये महीना कमा सकते है। एक average data analyzer की मासिक आय 1,00,000 रूपये से अधिक होती है। इसमें जानकारी हासिल करने, निष्कर्ष निकालने और निर्णय लेने के लिए डेटा को inspect और transfer किया जाता है। इस काम के लिए बड़ी बड़ी कंपनियां employees को हायर करती है जिनको वेतन भी लाखों में दिया जाता है।

2. एमबीए (MBA)

यदि आप management में रूचि रखते है तो बीएससी के बाद आप हॉस्पिटल मैनेजमेंट, आईटी मैनेजमेंट, लैबोरेट्री मैनेजमेंट, एमआईएस एंड कन्वेंशनल एमबीए प्रोग्राम्स में एमबीए की डिग्री ले सकते हैं जो करियर के लिए अच्छा decision prove हो सकता है।

3. एमसीए (MCA)

जिन Students ने non medical में बीएससी किया है उनके लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन या आईटी इंडस्ट्री में कैरियर के आकर्षक ऑप्शन मौजूद हैं हायर स्टडीज के लिए मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन अच्छा ऑप्शन है इसके बाद Technical field में काफी विकल्प मौजूद है जिनमे अच्छे career की सम्भावनाये है।

4. B.ed 

अगर आपकी रुचि शिक्षण में है तो आपके आगे की पढ़ाई के लिए B.Ed का ऑप्शन सबसे अच्छा होगा PG के बाद नेट और सेट एग्जाम भी दे सकते हैं जिसके बाद teacher vacancy के लिए eligible हो जायेंगे एवं एग्जाम दे सकते है। इसके अलावा private coaching में भी as a science faculty के रूप में कार्य कर सकते है।

5. एथिकल हैकिंग 

आज Data security को लेकर बड़ी बड़ी information technological companies highly skilled ethical hackers को company में काम करने का अवसर देती है। इसके लिए employees को मोटी रकम में भुगतान किया जाता है। आप भी कंप्यूटर साइंस में बीएससी या BCA करने के बाद एथिकल हैकिंग में उपलब्ध सर्टिफिकेट कोर्स जैसे CEH, CCNA, SCNS, CPTE और सीआईएसएसपी में से कोई कोर्स कर सकते हैं  और अच्छा पैसा कमा सकते है।

6. शॉर्ट टर्म कोर्सेज 

आप सैप, जावा, SqL, DOT net, पीजीडीएम, फाइनेंशियल अकाउंटिंग जैसे Short term courses करके scale based educational career की ओर बढ़ सकते हैं।

7. सरकारी क्षेत्र के एग्जाम 

कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम देकर आप भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आप आईएएस आईपीएस और IRS के लिए सिविल सर्विस एग्जाम दे सकते हैं। इस के अलावा स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस के लिए exam दे सकते हैं।  बैंक क्लर्क, बैंक पीओ, आदि परीक्षाएं देकर सरकारी क्षेत्र में कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।  जो करियर के लिए बेहतरीन विकल्पों के रूप में सामने आते है।

8. Be A Graphic Designer 

यदि आप ने technical field में बीएससी किया  है तो ये best opportunity हो सकती है। वर्तमान समय में इस क्षेत्र में बहुत अधिक सम्भावनाये मौजूद है। इसके लिए कई short term courses भी करवाए जा रहे है। जिसके बाद आप अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते है या freelancer भी काम कर सकते है। एक साधारण ग्राफ़िक डिज़ाइनर की मासिक आय रूपये 60,000-70,000 के मध्य होती है। धीरे धीरे जब आप का अनुभव बढ़ता जायेगा तो आप को काम भी अधिक मिलने लगेगा जिसके बाद आप की आय भी डबल हो जाएगी।

Conclusion : यदि आप भी बीएससी ग्रेजुएट है तो ऊपर दिए गए बेहतरीन career options चुन सकते है जो आप को एक सुरक्षित भविष्य दे सकते है। इसके अलावा यदि आप के पास इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो आप साझा कर सकते है।

Post a Comment

1 Comments

हम स्पैम टिप्पणियों के प्रति काफी सख्त है इसलिए टिप्पणियों में लिंक ना जोड़े।