एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2019-2020 *{ अधिसूचना }* सभी जानकारियां पढ़े

एसएससी सीएचएसएल भर्ती २०१९ -२०२० नमस्कार, ExamTrix में आप का स्वागत है। जो स्टूडेंट्स एसएससी की तैयारी कर रहे है उनके लिए ख़ुशख़बरी है।  एसएससी ने अपने परीक्षा कार्यक्रम २०२० (SSC Exam Calendar) के तहत जल्द ही नयी भर्तियों के लिए अधिसूचना (Notification) जारी  कर सकता है। इस संबंध में एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती से सम्बन्धित एक notice भी publish किया गया है और इस पोस्ट में उसी के बारे में बताने वाला हूँ। इस नए notice के अनुसार Staff Selection Commission (SSC) जल्दी ही SSC CHSL 2019 Notification Tier I Exam के लिए जल्दी ही आवेदन आमंत्रित कर सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आधिकारिक रूप से 3 दिसंबर 2019 को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस notification में mention की गयी जानकारी के अनुसार एसएससी CHSL (Combined Higher Secondary Level) परीक्षा के द्वारा एलडीसी के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

एसएससी के कैलेंडर २०२० के अनुसार SSC CHSL 2019 Phase 1 परीक्षा का आयोजन 16 से 27 मार्च 2020 के मध्य किया जायेगा जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स 3 दिसंबर 2019 से 1 जनवरी 2020 के तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। सभी candidates को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे क्योंकि किसी भी समय notification जारी किया जा सकता है।
SSC CHSL Bharti 2019-2020

आप को बता दे की कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) प्रतिवर्ष  सीएचएसएल भर्ती का आयोजन करता है। इस भर्ती के  द्वारा केंद्र सरकार के अधीन विभागों एवं कार्यालयों में क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती की जाती है जिसको हम एलडीसी कहते है। इसके अलावा इस भर्ती के अंतरगत अन्य विभागों में विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाती है जिसमे मुख्य रूप से Lower Divisional Clerk, Junior Secretariat Assistant, Postal Assistant, Sorting Assistant और Data Entry Operators इत्यादि। ये सभी posts भी भारत सरकार के कार्यलयों के लिए हैं जिनमे उपरोक्त पदों पर इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जाती है।

जो candidates एसएससी CHSL Bharti 2019 में आवेदन करने वाले है वे इस भर्ती के बारे में पहले से ही जान ले  ताकि बाद में परेशानी न हो। इसके अलावा एसएससी सीएचएसएल भर्ती २०१९-२० के तहत श्रेणी अनुसार कुल कितने पद है,eligibility criteria, educational qualification, selection criteria इत्यादि के बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे दी गयी सभी जानकारियां पढ़े। 

    एसएससी सीएचएसएल भर्ती २०१९-२० अधिसूचना

    अभी हाल ही में जारी हुयी एक रिपोर्ट के अनुसार एसएससी के अंतर्गत आने वाले विभागों में १ लाख से भी ज्यादा पद खली पड़े है जिन पर वर्ष 2020 में भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में कुल कितने पद सृजित है इसकी जानकारी तो notification pdf जारी किये जाने के बाद ही पता लगेगा लेकिन एसएससी CHSL भर्ती से रिलेटेड अन्य जानकारियां निम्न प्रकार है।

    एसएससी सीएचएसएल भर्ती - 2020 Post Details

    Staff Selection Commission (SSC)
    Lower Divisional Clerk (LDC ) Recruitment 2019
    Advt No. : 11/2019
    Post Name Category Vacancy

    Total posts
     Available Soon
    Patwari  General  Available Soon
     OBC   Available Soon
     SC/ST  Available Soon

    निर्धारित शुल्क

    Category Application Fee
    General Rs.450/-
    OBC Rs.450/-
    OBC (Creamy Layer) Rs.450/-
    SC/ST Rs.450/-

    महत्वपूर्ण तिथियां

    Online Application Start 03 December 2019
    Last Date of Registration  01 January 2019
    Fee Sub. Last Date 01 January 2019
    Admit Card Available 01 March 2020
    Examination 16 to 27 March 2020
    Result Declaration April 2020 (Expected)

    श्रेणी के अनुसार आयु सीमा

    • General
    • Minimum Age : 18 Years
    • Maximum Age : 27 Years
    • OBC
    • Minimum Age : 18 Years
    • Maximum Age : 30 Years
    • SC/ST
    • Minimum Age : 18 Years
    • Maximum Age : 33 Years

    एसएससी सीएचएसएल क्लर्क योग्यता 

    • Candidates Passed 10+2 (Intermediate) from any state or center board
    • Diploma in Computer.

    महत्वपूर्ण लिंक्स

    Apply Online Click Here
    Download Notification PDF in Hindi Avilable Soon
    Official Website Visit Here

    एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे

    • Visit to the official website of SSC.
    • Click on Apply online.
    • Choose SSC CHSL post to apply.
    • Create account ( If you have already an account than skip it & login by using your login details.
    • Fill form correctly and put required details carefully.
    • Click on Submit.
    • In the next page submit scanned copy of your documents, Passport size along with signature.
    • Now your Application form is ready for submission, So it now.
    • Now its time pay application fee so you have multiple options to submit your challan via Net Banking or E-Mitra.
    • After Successfully submission of fee afterwards your application is ready submitted.
    • Now take a print out of your Application form and save it for future preference.

    एसएससी सीएचएसएल भर्ती २०२० चयन प्रक्रिया

    • Prelims
    • Mains 
    • Document Verification.

    Conclusion : आप को यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले |

    Post a Comment

    0 Comments