RPSC Junior Legal Officer Vacancy *{ JOL Online Form 2019 }* कुल पद 156, आज ही करे आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जूनियर क़ानूनी अधिकारी ( Junior Legal Officer Vacancy)के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 26 सितंबर 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2019 है उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2019

    RPSC Junior Legal Officer 

    जूनियर क़ानूनी अधिकारी  भर्ती 2019 से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं नीचे दी जा रही है।

    RPSC Junior Legal Officer Vacacny 2019 Post Details

    Organizer Name Rajasthan Public Service Commission
    Post Name Junior Legal Officer
    Job Location Rajasthan
    Total No. of Posts 156 
    Starting Date of Online Form 26 September 2019
    Last Date of Online Form 26 October 2019
    Official Website rpsc.rajasthan.gov.in

    Vacancy Details

    Non-TSP Area 145
    TSP Area 11

    Age Limit

    Age Between 21-40 Years (age relaxation according rules)

    Educational Qualification

    Qualification Graduation in Law

    Online Application Fees

    General 350/-
    OBC/SBC 250/-
    SC/ST 150/-

    Important Links

    Apply Online Date 26/09/2019
    Official Notification Click Here
    Official Website Click Here

    Apply online For Junior Legal Officer Post

    यदि आप नहीं जानते हैं कि आवेदन कैसे करें तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
    1. सब से पहले RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.inपर विजिट करे। 
    2. Apply Online Link पर क्लिक करे। 
    3. इसके बाद New Application Portal लिंक पर क्लिक करे।
    4. अब आप SSO पोर्टल पर move हो जाएंगे, अपनी SSO ID और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करे ,इसके बाद आप Application Form पर जाएं।
    5. Apply पर क्लिक करें, और अपनी Details के साथ form fill करे दे।
    6. इसके बाद submit पर क्लिक करे और next page में net banking के माध्यम से भुगतान कर दे और Application Form का print out निकाल ले।

    Junior legal officer - Educational Eligibility

    जूनियर क़ानूनी अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को लो विषय में स्नातक होना अनिवार्य है एवं हिंदी विषय का सामान्य ज्ञान होना भी आवश्यक है ।

    Junior legal officer - Age Limitations

    उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

    Junior legal officer- Application Fee

    सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹350, ओबीसी के लिए ₹250 एवं SC/ST श्रेणी के लिए ₹150 आवेदन शुल्क लिया जायेगा। भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना आवश्यक हैं।

    Conclusion : आप को RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2019 जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले |

    Post a Comment

    0 Comments