एसएससी एमटीएस​ रिजल्ट २०१९ *{ SSC MTS Result }* कैसे Check करे हिंदी में पढ़ें

एसएससी एमटीएस​ रिजल्ट २०१९ (SSC MTS Result 2019 ): एसएससी ( SSC MTS Result ) जल्द ही Multi Tasking Staff ( MTS ) का रिजल्ट जारी कर सकता है इसके लिए कई news publications पर जानकारियां सामने आ चुकी है। सभी candidates जो इस भर्ती की परीक्षा में प्रविष्ठ हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते है। लेकिन यदि आप नहीं जानते है कि एसएससी एमटीएस  रिजल्ट 2019 कैसे चेक करे (SSC MTS Tier I Result 2019) तो आप ये पोस्ट अंत तक पढ़े। आप को बता दे की SSC MTS Paper I Result अक्टूबर महीने की 25 तारिख को जारी किया जायेगा।

Update : SSC MTS Result 2019 आज शाम 3:00 बजे घोषित किया जा सकता है। इसके अलावा अंतिम परिणाम ( Final Result ) दो अलग-अलग समूहों (Groups )में होगा- राज्य / आईटी वार और श्रेणी वार। ऐसा इसलिए है क्योंकि vacancies दो आयु वर्ग में हैं।

SSC MTS Result 2019 Latest News 

Update * : तकनिकी कारणों के चलते एसएससी एमटीएस का रिजल्ट आज 25 October 2019 को release नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने एमटीएस रिजल्ट को लेकर आधिकारिक website ssc.nic.in पर notification जारी किया है। इस अधिसूचना के अनुसार SSC MTS Tier I Result 5 November 2019 को जारी किया जायेगा।


    एसएससी के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार multi tasking staff भर्ती में कुल 38.58 लाख candidates ने examination के लिए registration किया था और उसमे से करीबन 19 candidates ने यह परीक्षा दी थी ।  SSC MTS 2019 examination result कुल 13 दिनों में पूर्ण किया गया था और यह परीक्षा 8 अगस्त से 22 अगस्त 2019 तक 389 shifts में देश के अलग अलग शहरों में कुल 337 centers पर आयोजित की गयी थी। इस भर्ती के लिए देश 146 शहरों में परीक्षा केंद्र तय किये गए थे। एसएससी एमटीएस 2019 ( SSC MTS Result )रिजल्ट सितम्बर -अक्टूबर महीने में जारी किया जा सकता है। 
    staff selection commission logo

    एसएससी एमटीएस रिजल्ट Date २०१९ | SSC Multi Tasking Staff Result Date 2019

    एसएससी एमटीएस के पहले चरण की परीक्षा पूर्ण हो गई है और अब सभी अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा परिणाम सितंबर महीने में जारी किया जा सकता है हालांकि अभी तक रिजल्ट डेट जारी नहीं की गई है।
    SSC MTS 2019 Exam (Paper-1)
    Remarks
    Total Number of Application Forms 38.58 lakh
    Candidates appeared in the Exam 19.18 lakh
    Attendance Percentage 49.73%
    Total Exam Shifts 39
    Examination Centers 337
    Total Cities in which exam conducted 146
    Number of States/UT's, Examination Held
    34

    एसएससी एमटीएस भर्ती की पूरी जानकारी | SSC MTS Result 2019 Vacancy - Overview

    स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2018-2019 के बारे में कुछ जानकारिया इस प्रकार है। 

    SSC MTS Recruitment 2018-2019 Post Details

    Organizer Name Staff Selection Commission
    Post Name Multi Tasking Staff
    Job Location India
    Total No. of Posts 10000 (Aprox.)
    Starting Date of Online Form 22 April 2019
    Last Date of Online Form 29 May 2019
    Date of Exam 8th to 22n August 2019
    Result Date 5th November 2019 (Expected)
    Official Website ssc.gov.in

    Age Limit

    Age Between 18-35 Years (age relaxation according rules)

    Educational Qualification

    Qualification Any Degree Graduation

    Online Application Fees

    General 100/-
    OBC/SBC 100/-
    SC/ST 00/-

    एसएससी एमटीएस कट ऑफ मार्क्स | SSC MTS Result 2019- Cut off Marks List

    एसएससी द्वारा आयोजित एमटीएस भर्ती का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं इसके साथ ही कट ऑफ मार्क्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। यदि आप नहीं जानते हैं कि कट ऑफ मार्क्स क्या होता है तो आपको बता दें कि यह एक न्यूनतम क्राइटेरिया होता है जिसके आधार पर अगले प्रोसेस के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है इसके अलावा जो अभ्यर्थी इस कट ऑफ मार्क्स ने न्यूनतम योग्यता को पूर्ण नहीं करते हैं वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं।यहाँ पर हम आप को expected cut off के बारे जानकारी साझा कर रहे है जिस से आप predict कर सकते है की इस साल MTS भर्ती की cut off कितनी जा सकती है।
    Expected Cut-Off SSC MTS 2019 Paper-1
    Category Expected Cut-Off (100)
    General 65-75
    SC 60-70
    ST 50-60
    OBC 60-70
    Ex-Servicemen 30-40
    OH 60-70
    VH 50-60
    HH
    30-40

    SSC MTS 2017 Cut-Off Marks

    बहुत से candidates recent examinations की कट ऑफ के बारे में जानना चाहते है उनके लिए भी यहाँ पर जानकारी साझा कर रहे है।
    SSC MTS Cut-off Marks 2017 – Paper 1
    Category Cut-Off Marks (Out of 150 Marks) Candidates Available
    General 110.50 83427
    SC 100.50 12210
    ST 87.00 10928
    OBC 101.00 45420
    Ex-Servicemen 49.50 2704
    OH 93.00 2386
    VH 76.00 1191
    HH 49.50 916
    Total 159182

    एसएससी एमटीएस रिजल्ट कैसे check करे | Steps to know SSC MTS Result 2019

    एसएससी एमटीएस 2019 रिजल्ट के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं यदि आपको कोई परेशानी होती है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
    1. सब से पहले आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करे। 
    2. अब यदि आप ने sign up किया हुआ है तो login करे। 
    3. इसके बाद result section पर क्लिक करे। 
    4. application, date of birth और mobile number enter करे और security code को fill करे। 
    5. इसके बाद submit कर दे और pdf file download कर ले। इसमें आप अपना Roll No. check कर ले ।
    6. यहाँ आप  Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2019 - Declaration of result of Paper-I (Computer Based Examination) देखें।

    एसएससी MTS परीक्षा पैटर्न

    इस भर्ती का दूसरा पेपर subjective होगा जिसके लिए ५० अंक निर्धारित किये गए है एवं इसकी समय सीमा ३० मिनट होगी। इस पेपर में आप को कोई निबंध लिखना या पत्र लेखन का विषय दिया जा सकता है।

    एसएससी MTS उत्तर कुंजी ( Answer Key )

    कर्मचारी सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई मल्टी टास्किंग भर्ती की उत्तर कुंजी परीक्षा परिणाम जारी होने के पहले ही रिलीज कर दी गई है यदि आपने उत्तर कुंजी से प्रश्नों का मिलान किया है तो आप एमटीएस रिजल्ट को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं।यहाँ से देखे Final Answer Key.

    चयन प्रक्रिया Selection Procedure for the post of Multi Tasking Staff of SSC

    जो candidates प्रथम पेपर में पास हो जायेंगे उनको आगे की प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा और जो candidates बाहर हो जायेंगे वे किसी भी तरह से भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे। SSC MTS 2019 Tier-II Examination November 17, 2019 को आयोजित किया जायेगा इसलिए यदि आप पहले पेपर में पास हो जाते है तो आप को आगे की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

    Data Source :Jagranjosh  
    Conclusion : आप को एसएससी एमटीएस 2019 रिजल्ट  ( SSC MTS Result 2019 )जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले |

    Post a Comment

    0 Comments