NVS Vacancy 2019-20 नवोदय विद्यालय समिति - 2370 पदों की भर्ती की पूरी जानकारी हिंदी में

NVS Recruitment 2019: (एनवीएस शिक्षक भर्ती 2019 )अगर आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट पूरा पढ़ें । जो नव युवा शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत सहायक होने वाले हैं। हाल ही में भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान नवोदय विद्यालय समिति ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं जिनके लिए अप्लाई कर आप विभिन्न योग्यताओं को पास करते हुए नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। एनवीएस शिक्षक भर्ती  2019-20 में Assistant Commissioner, PGT, TGT, Miscellaneous Category of Teachers, Female Staff Nurse, Legal Assistant, Catering Assistant, Lower Division posts भर्ती की जाएगी और इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी जा रही है |

NVS Vacancy 2019-20 puri jankari hindi me

( एनवीएस) नवोदय विद्यालय समिति ने 2370 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं यह पद अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित है जिनमें शामिल है असिस्टेंट कमिश्नर, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स, प्रशिक्षित ग्रेजुएट, टीचर लाइब्रेरियन, और अन्य विविध टीचर्स, लीगल असिस्टेंट, फीमेल स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट, और लोअर डिविजन क्लर्क इत्यादि पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है पूरे भारत में जवाहर नवोदय विद्यालय मुख्यालय और नवोदय विद्यालय समिति के कार्यालयों में यह पद भरे जाएंगे । इन पदों के लिए क्या-क्या योग्यताएं हैं और किस श्रेणी में कितने पद हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है और परीक्षा शुल्क क्या है इसकी जानकारी भी शामिल है।

NVS Recruitment 2019 (एनवीएस शिक्षक भर्ती ) Total Posts 2370 

जैसा कि मैंने बताया है यह भर्ती अलग-अलग पदों के लिए होगे जिसमें प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी के लिए 1154 पद पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के लिए 430 पद शिक्षकों की विविध श्रेणी के 564 पद संगीत कला टीईटी पुरुष पीटी महिला लोअर डिविजन क्लर्क ग्रुप सी के लिए 135 पद महिला स्टाफ नर्स के लिए 55 पद खानपान सहायक के लिए 24 पद एवं सहायक आयुक्त के लिए पांच और कानूनी सहायक के लिए एक पद के लिए यह परीक्षा ले जाएगी इस परीक्षा में प्राप्त आवेदनों के आधार पर आवेदकों के टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा इसके बाद लिखित परीक्षा साक्षात्कार समूह चर्चा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा।

NVS Vacancy Details of 2370 Posts

नवोदय विद्यालय समिति ने विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है जिनको मैंने सूचीबद्ध किया है आप देख सकते है |
NVS Vacancy Overview  
Name of the Post No of Vacancy
Assistant Commissioner 05
PGT 430
TGT 1154
Miscellaneous Category
of Teachers
564
Female staff Nurse  55
Legal Assistant 01
Catering Assistant 26
Lower Division 135

Eligibility - क्या है योग्यता

हर भर्ती के लिए एक निश्चित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित विभिन्न पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं दी गई हैं।

Educational Qualification

इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है उनके लिए पोस्ट के अनुसार योग्यता निर्धारित की गयी है | लेकिन बेसिक योग्यता के तौर पर 10th/ 10+2/ Diploma/ Master Degree/ Degree के साथ B.Ed.  जो की एक recognized university होने चाहिए |

इसके लिए आप website पर विजिट कर detailed notification देख सकते है |

Age Limit 

NVS Vacancy 2019-20  
Name of the Post Age
Assistant Commissioner 45
PGTs, TGTs, Miscellaneous
Category
Teachers & Female Staff Nurse
35-40
Legal Assistant,
Catering Assistant &
Lower Division Clerk
18-32
18-57(LDC)

NVS Vacancy Fee Details - परीक्षा शुल्क

NVS Vacancy 2019-20  
Name of the Post Fee
Assistant Commissioner Rs.1500
PGTs, TGTs, Miscellaneous
Category
Teachers & Female Staff Nurse
Rs.1200
Legal Assistant,
Catering Assistant &
Lower Division Clerk
Rs.000
SC/ST/PH Free

How to Apply कैसे करे

  • सब से पहले आप विभाग की वेबसाइट पर विजिट करे navodaya.gov.in.
  • Recruitment पर click करे | 
  • अब notification आ जायेगा इसको पूरा पढ़ ले | 
  • Apply करने के लिए सभी details सही भरे | 
  • फॉर्म में भरी गयी जानकारी को एक बार पुनः चेक करे एवं सबमिट कर दें | 
  • इसके बाद आप payment करे ( जो कि ऑनलाइन ही होगा )

Important Dates - महत्वपूर्ण तिथियां

10/07/2019 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 09/08/2019 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है इसके अलावा आप 12/08/2019 तक ऑनलाइन payment कर सकते है |

लिखित परीक्षा 05/09/2019 से 10/09/2019 के बीच होगी 

Conclusion : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस शिक्षक भर्ती 2019 ) द्वारा समय-समय पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते है जिसके लिए apply कर के आप बहुत अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है |

Post a Comment

0 Comments