Jio New Recharge Plan List 2022 जाने कितने महंगे हुए है जियो Top-Ups

Jio New Recharge Plan List 2022 जाने कितने महंगे हुए है जियो Top-Ups : रिलायंस जियो ने अपने मौजूदा Recharge Plans में 20 से 30 प्रतिशत के बढ़ोतरी की है। ग्राहकों को 1 दिसंबर के बाद जिओ के टॉप अप रिचार्ज पर अधिक रुपए खर्च करने होंगे। इस पोस्ट में हम आपको जियो नए रिचार्ज प्लांस (Jio New Recharge Plans 2022 ) के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे इसलिए शुरू से लेकर अंत तक इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने लिए Best Top up Plan चूने।
Jio New Recharge Plans 2022
Jio New Recharge Plan List 2022

    Reliance Jio New Recharge Plans 2022

    भारत में कई टेलीकॉम कंपनियां दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं हाल ही में एयरटेल एवं वोडाफोन आइडिया ने अपने नियमित प्रीपेड टैरिफ प्लांस की कीमतों में वृद्धि की है। इस क्रम में भारती एयरटेल ने 21 नवंबर 2021 को अपने मौजूदा नियमित रिचार्ज प्लांस में 20 से 25% की वृद्धि की है इसके बाद वोडाफोन और आइडिया ने भी 24 नवंबर 2021 को अपने रिचार्ज प्लान में यही वृद्धि की है।

    भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के द्वारा अपने Recharge Plans की कीमतों में वृद्धि करने के बाद भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ ने भी अपने Regular tarrif Recharge Plans की कीमतों में वृद्धि की है।

    रिलायंस जियो ने अपने मौजूदा डाटा पैक और ऐड ऑन पैक की कीमतों को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है इसके बाद जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर recharge plans की कीमतें 1 दिसंबर 2021 से अपडेट कर दी गई है। अब जियो ग्राहकों को डाटा पैक रिचार्ज पर अधिक रुपए खर्च करने होंगे।

    Price Increased of Jio Top-ups in December 2021

    जिओ भारत में टेलीकॉम सेक्टर में महत्वपूर्ण भूमिका में रहा है। अगर सस्ते डाटा पैक की बात करें तो जिओ मैं शुरुआत से ही इस मामले में ग्राहकों को काफी राहत दी है इस वजह से वर्तमान में जियो डाटा पैक ऑफर करने के मामले में भारत में सिर्फ टेलीकॉम कंपनियों में शामिल है वर्ष 2021 में जिओ की भारत में रैंकिंग नंबर 1 है।

    Reliance Jio New Prepaid Plans 2022

    नीचे हम आपको रिलायंस जिओ के न्यू रिचार्ज प्लान के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं यहां आप 28 दिन 56 दिन और 84 दिन की वैधता वाले सभी जिओ डाटा पैक की जानकारी देख सकते हैं।इसके साथ ही 1GB डाटा प्रतिदिन 1.5GB डाटा प्रतिदिन एवं 2GB डाटा प्रतिदिन के रिचार्ज प्लांस एवं वैधता के बारे में जानकारी देख सकते हैं।

    Jio New Recharge Plans offering 1GB Data Per Day 

    Jio के 1GB प्रतिदिन डाटा प्रतिदिन वाले Plans में 2 Recharge पैक ग्राहकों को ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें रुपए 149 का प्लान शामिल है जिसकी वैधता 20 दिन है जिसमें आपको 1GB 4G डाटा प्रतिदिन मिलेगा। 

    जिओ का दूसरा रिचार्ज ₹179 का है जिसमें 1GB 4G डाटा प्रतिदिन मिलेगा इसकी वैधता 24 दिन है।

    New Recharge Packs of Jio offering with 1.5GB Data Per Day 

    • Rs.119 : इस प्लान में जियो ग्राहकों को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से 14 दिनों की वैधता के लिए उपलब्ध होगा।
    • Rs. 199 : 23 दिन की वैधता वाले इस प्लान में Jio ग्राहकों को 1.5 GB 4G Data प्रतिदिन मिलेगा।
    • Rs. 239 : जिओ का यह सबसे लोकप्रिय डाटा पैक है इस पिक में 1.5GB 4G डाटा 28 दिन की validity के साथ आता है।
    • Rs. 479: जिओ के इस प्लान में 1.5GB 4G internet data 56 days validity के साथ मिलने वाला है।
    • Rs. 666: 84 दिनों की वैधता वाले इस Jio Top-up में भी 1.5GB 4G internet data उपलब्ध होगा।
    • Rs. 2545: यदि आप 336 दिनों की वैधता वाला jio prepaid data pack लेना चाहते है तो यह plan आप ही के लिए इसमें 1.5GB 4G internet data 336 दिनों के लिए मिलने वाला है।

    Jio Top-up Data Packs of 2GB Data Per day

    • Rs. 249 : 23 दिन की वैधता वाले इस प्लान में Jio ग्राहकों को 2 GB 4G Data Per day मिलेगा।
    • Rs. 299 : जिओ का यह सबसे लोकप्रिय डाटा पैक है इस पिक में 2GB 4G डेटा प्रतिदिन के अनुसार 28 दिन की validity के साथ आता है।
    • Rs. 533: जिओ के इस प्लान में 2GB 4G internet data per day 56 days validity के साथ मिलने वाला है।
    • Rs. 719: 84 दिनों की वैधता वाले इस Jio Top-up में भी 2GB 4G internet data प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध होगा।
    • Rs. 2879: यदि आप 365 दिनों की वैधता वाला jio prepaid data pack लेना चाहते है तो यह plan आप ही के लिए इसमें 2GB 4G internet data per day 365 दिनों की validity लिए मिलने वाला है।

    जिओ रिचार्ज प्लान 3GB & 4GB डेटा प्रतिदिन

    • Rs. 419 : जिओ का यह सबसे लोकप्रिय डाटा पैक है इस पिक में 3GB 4G डाटा प्रतिदिन के अनुसार 28 दिन की validity के साथ आता है।
    • Rs. 601: जिओ के इस प्लान में 3GB 4G internet data per day 28 days validity के साथ मिलने वाला है और इसके साथ extra 6GB internet data और disney Subscription मिलेगा।
    • Rs. 1199: 84 दिनों की वैधता वाले इस Jio Top-up में भी 3GB 4G internet data प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध होगा।
    • Rs. 4199: यदि आप 365 दिनों की वैधता वाला jio prepaid data pack लेना चाहते है तो यह plan आप ही के लिए इसमें 3GB 4G internet data per day 365 दिनों की validity लिए मिलने वाला है।

    जियो फ्रीडम Plan 2022

    यदि जियो ग्राहकों को internet data pack खत्म हो गया है या Per day data uses limit पूरी कर ली है तो इस प्लान के द्वारा extra data भी add कर सकते हैं Jio Freedom Plan रुपए 296 के साथ आता है जिसमें आपको 25 जीबी डेटा 30 दिन की वैधता के साथ मिलता है।

    Jio New Recharge Plan List 2022 FAQs

    रिलायंस Jio New Recharge Plans कौन कौन से है?

    जियो ने अपने मौजूदा डाटा पैक में ही बदलाव किए हैं जिनकी जानकारी इस post में दी गई है।

    जियो के रिचार्ज कितने रुपए तक महंगे हुए हैं?

    जियो ने अपने नियमित प्रीपेड टैरिफ प्लांस की कीमतों में 21% की वृद्धि की है।

    जियो का सबसे popular recharge plan कौनसा है?

    जियो ग्राहकों का सब से popular recharge plan Rs.239 है जिसमे 1.5GB 4G Data Per day 28 Days Validity के साथ मिलता है।

    Conclusion : आप को Jio New Recharge Plans 2022 जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले |

    Post a Comment

    0 Comments