राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2020, Apply Online, Last Date of Registration & Fee Submission

राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2020, Rajasthan Assistant Radiographer Recruitment 2020 official Notification Will be released soon | Total 1058 vacancies for the post of Assistant Radiographer, How to Apply Online through sso.rajasthan.gov.in or www.rajswasthya.nic.in , Last Date of Registration, Categories wise Fee Details information in hindi | राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2020 अधिसूचना जल्दी ही official website पर जारी कर दी जायेगी। Assistant Radiographer Recruitment 2020 के तहत आवेदन की तिथि (Registration Date) आवेदन शुल्क ( Application Fee) एवम पाठ्यक्रम (Syllabus) की जानकारी भी जल्दी ही upload की जायेगी।
Rajasthan Assistant Radiographer Recruitment 2020


    Rajasthan Assistant Radiographer Recruitment 2020 Overview

    सहायक रेडियोग्राफर भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में आधकारिक नोटिफिकेशन एवं पदों के विवरण के बारे में जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तहत भी कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कवायद की है और विभिन्न विभागों में नए पद सृजित किये गए है जिसके तहत भर्ती की जाएगी। RSMSSB के तहत 37 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इसमें सूचना सहायक के 10, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 10, लिपिक ग्रेड प्रथम के 4 पद और 6 पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हैं। इसके अलावा अनुभाग अधिकारी, सहायक अनुभागाधिकारी एवं सहायक प्रोग्रामर के 2-2 पद तथा सहायक शासन सचिव का 1 पद सृजित किया गया है।
    Assistant Radiographer Recruitment news

    राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2020

    Name of Organization Department of Medical, Health & Family Welfare or Any Other Board RSMSSB
    Known As DMHFW Rajasthan
    Post Name Assistant Radiographer
    Total Number of Vacancies 1058
    Job Location Anywhere in Rajasthan State
    Job Type Explained in Notification
    Online Application Registration Update Soon
    Official Notification Release Soon
    Official website www.rajswasthya.nic.in

    Rajswasthya Assistant Radiographer Bharti 2020 Job Details

    Name of Post Total Number of Posts
    Assistant Radiographer (TSP Area) Updated Soon
    Assistant Radiographer (Non-TSP Area) Updated Soon
    Total Number of Vacancies 1058

    RSMSSB Assistant Radiographer Recruitment 2020 Latest News & Updates

    Assistant Radiographer vacancy को लेकर आधिकारिक जानकारी official website पर जल्दी ही upload की जाएगी। इसके साथ लेटेस्ट न्यूज़ और updates प्राप्त करने के लिए इस article को bookmark कर लें।

    Assistant Radiographer Eligibility Criteria

    सहायक रेडियोग्राफर के पद के लिए निम्नलिखित न्यूनतम योग्यता एवम मापदंड तय किये गए हैं।

    शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) : सहायक रेडियोग्राफर पड़ के उम्मीदवार का राजस्थान के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको के साथ बारहवीं पास होना आवश्यक है। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिसूचना जारी किये जाने का इंतजार करें।

    न्यूनतम आयु : सहायक रेडियोग्राफर पद के लिए श्रेणीवार आयु का निर्धारण किया गया है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवम अधिकतम आयु 30 वर्ष तक की गयी है। इसके अलावा ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 18-32 एवम SC-ST के लिए 18-35 आयु तय की गयी है। अधिकतम आयु की गणना 01.08.2020 तक मान्य की जायेगी।

    सहायक रेडियोग्राफर चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)

    राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती के चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। मेरिट प्रक्रिया में श्रेणी वाइज उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

    वेतनमान (Pay Scale/Salary)

    चयनित सहायक रेडियोग्राफर उम्मीदवार को प्रतिमाह रुपए 18,500 का वेतनमान दिया जाएगा।

    आवेदन शुल्क Application Fee 

    राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है।
    • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु 500 तय किया गया है
    • ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को रु 500 का भुगतान एप्लीकेशन शुल्क के रूप में करना होगा।
    • एससी एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रु 300 का आवेदन शुल्क लगेगा।
    • विधवा/तलाकशुदा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क रूपए 250 निर्धारित किया गया है।

    राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर पाठ्यक्रम (Syllabus)

    जब आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2020 के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी उसमें परीक्षा पाठ्यक्रम दिया जाएगा। फ़िलहाल पाठ्यक्रम को लेकर जानकारी साझा नहीं की गयी है। जैसे ही हमे राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त होगी हम यहाँ पर details share करेंगे।

    Raj Assistant Radiographer Recruitment FAQs

    1. राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2020 के तहत आवेदन कैसे करें ?
    आवेदन की प्रक्रिया sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर शुरू की जाएगी, जहाँ से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
    2. राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2020 आधिकारिक नोटिफिकेशन कब जारी किया जायेगा ?
    राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
    3. सहायक रेडियोग्राफर पद  के लिए आवेदन शुल्क कितना तय किया गया है ?
    राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर पद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को Rs.500, OBC Category के candidates के लिए Rs.500 एवं SC/ST के लिए रु 300 एवं विधवा/तलाकशुदा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क रूपए 250 निर्धारित किया गया है।
    4. राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है ?
    राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर आवेदन की अंतिम तिथि तय नहीं की गयी है।

    Post a Comment

    0 Comments