Rajasthan Pravasi Registration Online @emitra.rajasthan.gov.in, Helpline Number Full Details

Rajasthan Pravasi Registration Online @emitra.rajasthan.gov.in, Helpline Number, Emitra App, RajCovidInfo All the information here in Hindi :राजस्थान सरकार ने भारत के दूसरे राज्य में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को निकालने एवं उनको घरों तक पहुंचाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेजने के लिए ऑनलाइन पास जारी करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जो मजदूर अपने घर आना चाहते हैं वे हेल्पलाइन नंबर या ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से Registration Online कर सकते हैं। Rajasthan Pravasi Majdur Online Registration कैसे करे एवं E-Pass कैसे प्राप्त करे इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।
Rajasthan Migrant Workers online Registration emitra


    Rajasthan Pravasi Registration & Helpline Number

    देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकारों ने प्रयास करने शुरू कर दिए हैं इस संबंध में राजस्थान सरकार ने यह पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर 18001806127 एवं www.emitra.rajasthan.gov.in पोर्टल से Online Registration करते पास प्राप्त कर सकते हैं। ई-पास प्राप्त करने के लिए ईमित्र किओस्क Mobile App पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप जिसे State से Belong करते हैं। वहां की सरकार को आपकी जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी। ई पोर्टल पर जितने ज्यादा रजिस्ट्रेशंस होंगे उसके अनुसार राज्य सरकार अपने मजदूरों को वापस उनके घरों तक पहुंचाने के लिए समय और तिथि के बारे में जानकारी प्रदान कर देंगी। जो जो व्यक्ति अपने वाहन से किसी दूसरे राज्य से आना चाहता है उसको रजिस्ट्रेशन के दौरान इसकी जानकारी भी शामिल करनी होगी।
    emitra rajasthan form status for Migrant Workers

    राजस्थान प्रवासी मजदूरों की जानकारी

    सरकार का नाम राजस्थान सरकार
    राज्य का नाम राजस्थान
    घोषणकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
    उद्देश्य  फंसे हुए मजदूरों को घर भेजना
    कारण Covid-19 Lock Down
    पंजीकरण लिंक emitra.rajasthan.gov.in

    emitra.rajasthan.gov.in Online Registration 

    कोरोनावायरस महामारी के कारण केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नॉक डाउन की घोषणा होने के पश्चात कई मजदूर भारत के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए और वह अब केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से घर जाने की गुहार लगा रहे हैं इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में राजस्थान सरकार ने राज्य के मजदूरों एवं प्रवासियों को दूसरे राज्यों से प्रवेश करवाने के लिए एवं राजस्थान में मौजूद मजदूरों एवं प्रवासियों को उनके राज्य तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू की गई है इसके द्वारा राजस्थान में फंसे हुए दूसरे राज्य के मजदूर एवं प्रवासी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ईपास प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा कलेक्टर को यह आदेश दिया जाएगा कि वह इनकी यात्रा के लिए फोन पर बंद करें इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
    Rajasthan Pravasi majdur Registration Online Details

    Required Documents of Migrant Workers (जरुरी दस्तावेज)

    • फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में होना अनिवार्य है।
    • यदि पहले कोरोना की जांच हुई है तो उससे संबंधित दस्तावेज होना आवश्यक है।
    • एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा मांगी गई जानकारी को प्रोवाइड करना जरूरी है।  
    • यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं स्क्रीनिंग का पूरा ख्याल रखें।
    • यदि आपके अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इस तरह की जानकारी छुपाए नहीं एवं प्रशासन को इसकी सूचना अवश्य दें।
    • आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। 

    Pravasi Majdur Sahayata Helpline Number & FAQs

    मैं राजस्थान का प्रवासी मजदुर हु, क्या मैं ऑफलाइन या ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता हूँ ?
    आप इन 18001806127 नंबर पर कॉल कर के offline registration कर सकते है।

    मैं राजस्थान में प्रवासी मजदुर हूँ और दूसरे शहर में फंस गया हूँ, क्या मैं भी पंजीकरण कर सकता हूँ ?
    आप registration नहीं कर सकते है क्यों की राज्य में आंतरिक रूप से यह सुविधा शुरू नहीं की गयी है।

    मेरे पास खुद का वाहन है और मैं राजस्थान आना चाहता हूँ,  इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए ?
    पंजीकरण के समय आप को अपने वहां की जानकारी देनी होगी।

    राजस्थान प्रवासी मजदुर यात्रा ई-पास के लिए आवेदन कैसे करे 

    1. सब से पहले ई मित्र कियोस्क website पर विजिट करे : www.emitra.rajasthan.gov.in या मोबाइल App से login करें।
    2. होम पेज में आप को registration के लिए लिंक मिल जायेगा या फिर आप 18001806127 इन number पर कॉल कर सकते है। 
    3. Apply Now पर click करें एवं required details को बिलकुल सही भरे। 
    4. Required Documents upload करने के बाद submit पर क्लिक करे। 
    5. आप का ई पास आवेदन पंजीकृत हो गया है। 
    6. पंजीकृत आवेदन का print out ले ले।
    राजस्थान सरकार ने प्रवासियों एवं अन्य राज्यों के मजदूरों के लिए Online E Pass जारी करने के सम्बन्ध में Online Registration की प्रक्रिया website पर शुरू कर दी है। ऊपर दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण approved होने के बाद आप को इसकी जानकारी SMS के द्वारा mobile number पर भेज दी जाएगी।

    Post a Comment

    0 Comments