राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 के लिए अधिसूचना जारी, 4207 पदों पर होगी भर्ती जानिए आवेदन तिथि एवं प्रक्रिया

नमस्कार दोस्तों, Latest news के अनुसार राजस्थान मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती 4207 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 5 दिसंबर 2019 को जारी कर दी है जिसके अनुसार भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की  जाएगी। आप को बता दें की इस वर्ष के शुरुआत में इस भर्ती के लिए  बजट में घोषणा  की गयी है इसको लेकर कई बार जानकारियां सामने आयी लेकिन अब भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक रूप से notification जारी कर दिया है एवं आवेदन शुरू होने की तिथि एवं आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में भी जानकारी आ चुकी है इसलिए अब जो अभ्यर्थी पटवारी भर्ती के लिए preparation कर रहे है उनके लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है।

    Rajasthan Patwari Vacancy 2019 latest news Notification released

    कुल 4207 पदों पर होगी राजस्थान पटवारी भर्ती 

    जो candidates इस भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे उनके बता दें कि इस भर्ती में कुल 4207 पद स्वीकृत किये गए है जिन पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रियां जल्दी ही शुरू की जाएगी।

    20 जनवरी 2020 से शुरू होंगे पटवारी भर्ती के आवेदन

    सभी candidates इस भर्ती के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Rajasthan Patwari online form starting date 20 January 2020 है इसके बाद अगले एक महीने तक इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2020 है। इसके बाद आवेदन के लिए website पर दिया गया लिंक deactivate कर दिया जायेगा।

    राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 - 2020 के लिए क्या है योग्यता 

    इस भर्ती के लिए पहले 12 th पास होना जरुरी था लेकिन अब न्यूनतम योग्यता मापदंड में बदलाव किया गया है। अब जो candidates patwari भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनका स्नातक होना आवश्यक है एवं इसके साथ राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से computer में डिप्लोमा होना आवश्यक है। इस भर्ती के लिए बोर्ड ने RSCIT Certificate को मान्यता दी है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास इसके समकक्ष कोई अन्य डिग्री है तो वे भी आवेदन करने के योग्य होंगे।

    कब होगी राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 

    इसके लिए अभी तक कोई निश्चित तिथि जारी नहीं की गयी है लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि जून या जुलाई 2020 में परीक्षा सम्पन्न करवाई जा सकती है।

    आवेदन शुल्क 

    राजस्थान पटवारी भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को रूपये 450, OBC श्रेणी की आवेदकों को रूपये 350 एवं SC/ST श्रेणी के आवेदकों को रूपये 250 आवेदन शुल्क देना होगा।

    Post a Comment

    0 Comments