*{ Bihar Board Class 12 Exam Time Table 2020 }* Published : Check Subject Wise BSEB 12th Exam Date

BSEB 12th exam time table 2020 | Subject Wise Exam Date 2020 Time Table | 12th Science Exam | नमस्कार दोस्तों,Bihar School Examination Board बिहार बोर्ड ने सोमवार को 12th Examination 2020 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अलावा मैंने BSEB 10th Exam 2020 TimeTable की जानकारी भी दी है। जिन students ने इस साल 12वीं परीक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा में आवेदन किया है वे अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा समय सारणी Download कर सकते है। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट ( Senior Secondary ) और मैट्रिक (Secondary) परीक्षा-2020 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का आयोजन 03 फरवरी से लेकर 13 फरवरी 2020 तक होगा। बिहार बोर्ड ने इस साल होने वाली वार्षिक परीक्षाओ में समय को लेकर विशेष सहूलियत प्रदान की गयी है। जो विद्यार्थी इस साल यानी 2020 में 12वीं की परीक्षा देंगे होंगे पेपर हल  करने के लिए 15 minute का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। इसके अलावा BSEB 12th Examination 2020 Time Table & Date Sheet को विस्तार से समझे जिसके लिए निचे बताया जा रहा है।

    Bihar Board Class 12 Exam Time Table 2020

    सभी स्टूडेंट्स को बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा 2020 का आयोजन दो shifts में किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम दिनांक (Date) 03 फरवरी से लेकर 13 फरवरी 2020 तक चलेगा । इस परीक्षा के तहत पहली शिफ्ट का परीक्षा समय (Examination Time ) सुबह 09.30 बजे से 12.15 बजे रहेगा वही दूसरी shift में होने वाली परीक्षा का समय दोपहर 1.45 से 4.30 बजे तक रहेगा ।

    BSEB 12th Exam 2020 Date Sheet

    बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विशेष बालको को लेखन में छूट प्रदान की गयी है। जो विद्यार्थी शारीरिक दिव्यांगता के चलते लिखने में असमर्थ होंगे वे अपने साथ लेखक को ले जा सकेंगे। और सब से खास बात तो यह है कि ऐसे परीक्षार्थियों को 20 मिनट प्रति घंटा के अनुसार अतिरिक्त समय भी दिया जायेगा इस प्रकार अन्य विद्यार्थियों के लिए निर्धारित समय से 45 minute अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

    Bihar Board Class 12 Exam 2020 Time Table PDF Download

    निचे बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली Intermediate वार्षिक परीक्षाओं (Annual Examination 2020 )की समय सारणी सूचि mention की गयी है सभी विद्यार्थी इसकी pdf download कर सकते है। इसमें Matric (Science, Arts & Commerce) विषयो की होने वाली परीक्षाओ का कार्यक्रम दिया गया है।
    BSEB intermediate annual Examination 2020 Time Table & Date Sheet
    Intermediate annual examination 2020 में सभी students को extra time दिया जायेगा ताकि वे पेपर को अच्छे से पढ़कर समझ ले। यह नयी पहल students के लिए काफी सहायक होगी और पेपर में marks अच्छे स्कोर कर पाएंगे।

    Conclusion : सभी विद्यार्थी जो इस साल Intermediate Annual Examination 2020 BSEB Board Patna से देंगे वे ऊपर दिए हुए BSEB 12th Board exam 2020 Time Table जरूर डाउनलोड कर ले एवं परीक्षा की तैयारी अभी से शुरु कर दे। यदि इस पोस्ट से related आप का कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है।

    Post a Comment

    0 Comments