*{ HSSC LDC }* हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग क्लर्क परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, अभी Download करें

HSSC LDC ( Clerk ) Admit Card : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसी वर्ष ( 2019 ) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे जिसमे LDC ( Lower Divisional Clerk ) के कुल 4858 पद शामिल थे जो कि अलग अलग श्रेणियों में है। आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2019 में सम्पन्न हुई थी, अब इस भर्ती के लिए HSSC ने एडमिट कार्ड (Admit card) जारी किए है। जिन अभ्यर्थियों ने HSSC LDC 2019 भर्ती के लिए आवेदन किया था वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना admit card download कर के देख सकते है
hariyana staff selection commission official website home page

जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है वे HSSC Clerk Admit Card 2019 विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in से download कर सकते है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली क्लर्क भर्ती से जुडी हुयी सभी जानकारिया इस प्रकार है।

HSSC LDC Recruitment 2019 Post Details

Organizer Name Haryana Staff Selection Commission
Post Name HSSC LDC Bharti 2019
Job Location Haryana
Total No. of Posts 4858 (Aprox.)
Starting Date of Online Form July 2019
Last Date of Online Form July 2019
Official Website hssc.gov.in

Vacancy Details

HVPNL HSSC LDC 40
UHBVNL HSSC LDC 495

Age Limit

Age Between 18-35 Years (age relaxation according rules)

Educational Qualification

Qualification Any Degree Graduation

Online Application Fees

General 350/-
OBC/SBC 350/-
SC/ST 100/-

Haryana Clerk admit card कैसे Download करे

जिन Candidates ने Haryana Clerk भर्ती २०१९ के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वे अब admit card जारी होने के बाद HSSC official website से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर के देख सकते है। सभी Candidates HSSC Clerk exam schedule भी देख सकते है जिसके लिए लिंक निचे mention किया गया है।

HSSC Clerk Exam Date Notice की लिंक देख सकते है।

HSSC Haryana Clerk exam Online भी हो सकता है जिसमे computer based test (CBT) शामिल है या OMR के द्वारा offline परीक्षा भी ली जा सकती है। यह परीक्षा कुल 90 अंकों की होगी जो की एक ही पार्ट में divide होगी जिसमे 75% weightage के लिए General Awareness, Reasoning, Maths, Science, Computer, English, Hindi विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे। और बाकी 25% weightage में से History, Current Affairs, Literature, Geography, Civics, Environment, Culture (जो की हरियाणा से सम्बन्धित होग) जैसे विषयो से प्रश्न पूछे जायेंगे। 

HSSC Clerk Admit Card Download कैसे करे

Step 1. सब से पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करें।
Step 2.  " Advertisement link 05/2019" link पर क्लिक करे जो की homepage में दिया हुआ होगा।
Step 3. Admit Card पर क्लिक करे
Step 4. अपनी Application ID और DOB Enter करे और "Sign In Button" पर क्लिक करें।
Step 5. अब अपना Haryana Clekr Call Letter download कर ले एवं print out निकाल ले जो future use के लिए सही होगा

आप को बता दे की Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा 4858 Clerk posts के लिए Applications मांगे गए जो की Group C के अंतर्गत आते है। इस भर्ती के लिए हजारों candidates ने apply किया है।

Conclusion : आप को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग क्लर्क परीक्षा एडमिट कार्ड जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले |

Post a Comment

0 Comments