Know HSSC Clerk Result 2019, Cut off, Final Result Announced Soon कैसे देखे

HSSC Clerk Result 2019 : Haryana Staff Selection board has done all the preparation to declare to the result for the post of clerk. According to some media reports that Clerk exam 2019 result will be released on 25th October 2019. All the candidates who participated in the Clerk Exam and looking for official website to know the result, Here you're at right place. In this post, I am going to sharing with you complete step by step procedure to check the HSSC Clerk Result 2019. We too share the cut off marks list and other information matters to clerk exam.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई clerk भर्ती 2019 के परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं आपको बता देंगे इस भर्ती के लिए परीक्षाएं 21, 22, 23 सितंबर को हरियाणा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सभी अभ्यर्थी official website hssc.gov.inपर विजिट करके cut off list और waiting list की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद एचएसएससी द्वारा क्लर्क रिजल्ट 2019 अक्टूबर महीने में जारी किया जा सकता है हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन विभिन्न न्यूज़ पब्लिकेशंस के माध्यम से यह जानकारी सामने आ रही है कि HSSC Clerk Result 2019 रिजल्ट अक्टूबर महीने में जारी किया जा सकता है।

Update : हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित क्लर्क भर्ती परीक्षा 2019 का परिणाम आज दिनांक 18 दिसंबर 2019 को शाम 8 बोर्ड की आधिकारिक website hssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सभी candidates जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे वेबसाइट पर उपलब्ध HSSC Clerk Result 2019 PDF File Download कर सकते है।
HSSC Clerk result 2019

    HSSC Clerk Result 2019 - Waiting List Cut Off Marks, Overview

    जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है वे विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से उत्तर कुंजी (HSSC Clerk Answer Key Download ) करके सवाल-जवाब को मैच कर सकते हैं साथ ही रिजल्ट को लेकर पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से क्लर्क भर्ती 2019 के अलावा अन्य vacancies की भी answer key डाउनलोड करके देख सकते हैं प्रश्नों को चुनौती देने का प्रोसेस शुरू हो चुका है।

    इस भर्ती से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे मेंशन की जा रही हैं। आपको बता देंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग राज्य स्तर पर कई तरह की भर्तियों का आयोजन करता है जिसमें जूनियर इंजीनियर भर्ती, क्लर्क भर्ती परीक्षा, स्टेनोग्राफर भर्ती, परीक्षा शामिल है इसके अलावा विभिन्न अधिनस्थ बोर्ड के अंतर्गत वे कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाता है।

    HSSC Clerk Result Announced on 25th October 2019 | Clerk Vacancy 2019 - Details


      HSSC Clerk Vacancy 2019 Details

    Organizer Name Haryana Staff Selection Commission (HSSC)
    Post Name Clerk
    Job Location Haryana
    Total No. of Posts 4801
    Exam Date 21st, 22nd, 23rd September
    Exam Result Date 18th December 2019
    Official Website hssc.gov.in

    HSSC Clerk Bharti CutOff Marks Result 2019

    जैसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग क्लर्क भर्ती २०१९ परिणाम जारी करेगा उसी के साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी किये जायेंगे। हालाँकि इस बार cut off  में 2 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। जिन candidates ने यह परीक्षा दी है वे result का wait करे और जैसे ही HSSC Clerk Result release होगा हम यहाँ पर cut off marks की जानकारी भी mention कर देंगे।

    Haryana Clerk Exam Expected Cutoff 2019

    जिस तरह के input मिल रहे है उसके अनुसार तो इस बार cut off में 2 & का इजाफा होगा इसलिए जिन candidates ने इस भर्ती परीक्षा में अच्छा perform किया है वे आस्वस्त हो सकते है कि उनका selection हो जायेगा। यहाँ पर हम expected cut off mention कर रहे है जिस से सभी candidates अंदाजा लगा सकते है।
     Category  Cut Off
      Gen  68-70
      BCA  62-65
      BCB  55-59
      SC  53-55

    HSSC Clerk Cut Off 2017

    2017 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग क्लर्क भर्ती के लिए cut off कितनी रही थी इसके बारे में भी जानकारी mention कर रहे है ताकि सभी candidates को ये अनुमान हो जाये कि इस बार क्लर्क भर्ती परीक्षा की cut off कितनी रह सकती है वैसे तो हमने पहले ही बता दिया है लेकिन फिर भी यहाँ पर HSSC Clerk Vacancy 2017 की cut off भी mention कर रहे है।
     Category  Cut Off
      Gen  174
      BCA  158
      BCB  164
      SC  152

    HSSC Clerk Written Exam 2019 Merit List

    जो candidates इस merit में listed होंगे उनको interview के लिए call किया जायेगा इसके बाद ही final merit list जारी की जाएगी। आप को बता दें की जो candidates interview round में सफल होंगे सिर्फ उनके ही roll number और marks merit लिस्ट में शामिल किये जायेंगे।

    How to check HSSC Clerk Result 2019 - कैसे करे 

    1. सब से पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करे।
    2. Result Link पर क्लिक करे। 
    3. HSSC Clerk PDF Link पर क्लिक करे। 
    4. आप ने जिस पोस्ट के लिए आवेदन किया है वो चुने और एंटर करे। 
    5. अब लिस्ट में Ctrl + F Press करे और search box में अपना roll No. टाइप करे। 

    Selection Process of HSSC Clerk 2019

    The selection procedure depends on various criteria including Written Exam performance ( 90Marks ) and  Socio-Economic Criteria and Experience ( 10 Marks ). After than final selection for the post of Clerk will be announced.

    Note : 

    1. The Scrutiny of Documents of the above candidates will be held from 07.01.2020 to 20.01.2020 . The candidates are advised to report at 09.00 A.M. in Tau Devi Lal Stadium, Panchkula. They are also directed to bring all original documents, set of self attested copies of all documents , one ID Proof and copy of downloaded application form.
    2. The Written Result of candidates bearing Roll numbers 9990788724, 9991431648 and 9990118733 will be declared later on.
    3. In case a candidate does not appear for Scrutiny of Documents , no further opportunity will be given thereafter. 
    4. While every care has been taken in preparing and uploading the result, possibility of inadvertent/technical errors cannot be ruled out. The Commission reserves the right to rectify the same later on. 
    5. The Result is also available on the website of HSSC www.hssc.gov.in
    Conclusion : आप को HSSC Clerk Result 2019 जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया platform फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर शेयर जरूर करे एवं सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करे | यदि आप नयी सरकारी भर्तियों की जानकारी ई मेल से प्राप्त करना चाहते है तो subscription box में अपना ईमेल enter कर के subscribe कर ले |

    Post a Comment

    0 Comments